इंदौर। शहर में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के मधुमिलन चौराहे का है, जहां शाम 6 बजे एक सिक्योरिटी गार्ड को एक युवक ने चाकू मारकर घायल कर दिया, जिसे तत्काल इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
घायल सिक्योरिटी एजेंसी में काम करता है. उनका काम प्रेसिडेंट टाउन के सामने अव्यवस्थित वाहन को व्यवस्थित कर आवागमन को सुचारू बनाना है. दरअसल घटना से पहले चौराहे पर काफी हलचल मच गई थी. इसी दौरान गोलू नाम के युवक ने चाकू से वार कर गार्ड को गंभीर रुप से घायल कर दिया. आसपास मौजूद वाहन चालकों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि दुर्घटनास्थल पर पुलिस की चेकिंग भी थी, लेकिन उसके बावजूद भी चाकूबाजी की घटना को आसानी से अंजाम दिया गया.