ETV Bharat / state

देवी अहिल्याबाई की पुण्यतिथि पर निकली भव्य यात्रा, हजारों लोग हुए शामिल

शहर और मालवा अंचल में देवी अहिल्याबाई की 224 वीं पुण्यतिथि बड़े धूमधाम से मनाई गई, साथ ही शहर भर में देवी अहिल्याबाई की भव्य यात्रा भी निकाली गई.

author img

By

Published : Aug 30, 2019, 10:03 AM IST

अहिल्याबाई होल्कर की 224 वी पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई

इंदौर । देवी अहिल्याबाई की 224 वी पुण्यतिथि इंदौर के साथ-साथ पूरे मालवा अंचल में धूमधाम से मनाई गई, जिले के राजवाडा उद्यान स्थित अहिल्याबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन की गई, जिसके बाद हर साल की तरह शाम को शहरभर में अहिल्याबाई की पालकी लाव लश्कर निकाली गई.

लाव लश्कर के साथ निकली मां अहिल्याबाई की पालकी

आपको बता दें कि हैप्पी वंडर्स सभागृह से निकाली गई यात्रा शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होती हुई पुना राजवाड़ा पहुंची जिसमें बड़ी संख्या में शहर के लोगों के साथ अहिल्या उत्सव समिति की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन एवं पालकी यात्रा के संयोजक सांसद शंकर लालवानी पालकी में मौजूद थे, पालकी यात्रा में विभिन्न झांकियों के साथ अखाड़े एवं होलकर कालीन कला का भी प्रदर्शन किया गया, साथ ही महिला अहिल्या सेना के युक्तियां भी परंपरागत वेशभूषा में घोड़े पर सवार थी .

इंदौर । देवी अहिल्याबाई की 224 वी पुण्यतिथि इंदौर के साथ-साथ पूरे मालवा अंचल में धूमधाम से मनाई गई, जिले के राजवाडा उद्यान स्थित अहिल्याबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन की गई, जिसके बाद हर साल की तरह शाम को शहरभर में अहिल्याबाई की पालकी लाव लश्कर निकाली गई.

लाव लश्कर के साथ निकली मां अहिल्याबाई की पालकी

आपको बता दें कि हैप्पी वंडर्स सभागृह से निकाली गई यात्रा शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होती हुई पुना राजवाड़ा पहुंची जिसमें बड़ी संख्या में शहर के लोगों के साथ अहिल्या उत्सव समिति की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन एवं पालकी यात्रा के संयोजक सांसद शंकर लालवानी पालकी में मौजूद थे, पालकी यात्रा में विभिन्न झांकियों के साथ अखाड़े एवं होलकर कालीन कला का भी प्रदर्शन किया गया, साथ ही महिला अहिल्या सेना के युक्तियां भी परंपरागत वेशभूषा में घोड़े पर सवार थी .

Intro:इंदौर सहित मालवा अंचल में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 224 वी पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई इस दौरान इंदौर के राजवाड़ा उद्यान स्थित अहिल्याबाई की प्रतिमा का पूजन स्तुति और माल्यार्पण किया गया साथ ही प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली पालकी शाम को शहर भर में लाव लश्कर के साथ निकली


Body:आलिया उत्सव समिति की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन एवं पालकी यात्रा के संयोजक सांसद शंकर लालवानी की मौजूदगी में हैप्पी वंडर्स सभागृह से निकाली गई यात्रा शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होती हुई पुना राजवाड़ा पहुंची इस दौरान बड़ी संख्या में शहर भर के लोगों ने यात्रा में भाग लिया इस बार पालकी यात्रा में विभिन्न झांकियों के साथ अखाड़े एवं होलकर कालीन कला का भी प्रदर्शन किया गया इसके अलावा यात्रा में फूल का शासन की ध्वज पताका लिए युवा भी सम्मिलित हुए साथ ही महिला अहिल्या सेना के युक्तियां भी परंपरागत वेशभूषा में घोड़े पर सवार थी एक अन्य सुसज्जित बग्गी में आया भाई के रूप में युवती विराजित की उन्होंने बताया आलिया भाई के त्याग और समर्पण के कारण ही मालवा अंचल में सुखचैन आज भी मौजूद है


Conclusion:बाइट शशि गौतम
संजय नामजोशी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.