इंदौर। नगर निगम के स्टोर रूम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. सूचना देने के बावजूद दमकल कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे. निगम कर्मचारियों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया.
इंदौर नगर निगम में बने स्टोर रूम से कर्मचारियों ने धुआं निकलते देखा. जिसके बाद आग लगने की सूचना दी गई. हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक स्टोर रूम में रखा सामान जलकर खाक हो चुका था. किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. वहीं आग लगने का कारण अज्ञात है.
बताया जा रहा है कि घटना में स्टोर रूम में रखे रिकॉर्ड भी पूरी तरह से नष्ट हो चुका है. सूचना मिलने के बाद भी काफी देर तक दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची. जिसके बाद निगमकर्मी की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया. निगमायुक्त आशीष सिंह ने स्टोर रूम में लगी आग की जांच के आदेश दे दिए हैं.