इंदौर। कोरोना के इस संकट काल में मध्यप्रदेश शासन द्वारा विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी आगामी दिनों में होने वाली परीक्षाओं को लेकर सुझाव प्राप्त कर निर्णय लेगी कि. किस तरह से परीक्षा आयोजित कराई जाए.
लॉक डाउन समाप्त होने के बाद प्रदेश में उच्च शिक्षा की होने वाली परीक्षाओं को लेकर मध्यप्रदेश शासन द्वारा तीन सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें जीवाजी राव विश्वविद्यालय, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय और इंदौर की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति को शामिल किया गया है. यह 3 सदस्य कमेटी प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग आयोजित कर सुझाव प्राप्त करेगी. कमेटी द्वारा सुझावों के आधार पर परीक्षाओं और प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर निर्णय लिया जाएगा.