इंदौर। शहर में अल्पसंख्यक मंत्रालय 19वां हुनर हाट कार्यक्रम 8 से 16 फरवरी के बीच आयोजित करा रहा है, इस 'हुनर हाट' से पहले दिल्ली, मुंबई, इलाहाबाद, लखनऊ और जयपुर सहित कई अन्य शहरों में हो चुका है, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और राज्यपाल लालजी टंडन ने हुनर हाट का शुभारंभ किया.
नकवी ने कहा कि स्वदेशी क्राफ्ट, क्यूजीन, कल्चर, दस्तकारों और शिल्पकारों के आर्थिक सशक्तीकरण के मेगा मिशन 'हुनर हाट' की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले लगभग 3 सालों में 'हुनर हाट' के माध्यम से लगभग 3 लाख दस्तकारों, शिल्पकारों, खानसामों को रोजगार दिया गया है. आने वाले 5 वर्षों में लगभग 100 'हुनर हाट' होंगे, जिसमें रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे.
इस अवसर पर राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि भारत विभिन्नता वाला देश है और देश के हर कोने में हुनर है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय हुनरमंदों की शानदार विरासत का संरक्षण करने और उन्हें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मार्केट उपलब्ध कराने का काम करता है. इंदौर में आयोजित 'हुनर हाट' में 125 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं. जिनमें देश के लगभग 250 दस्तकार, शिल्पकार, खानसामा भाग ले रहे हैं. ये अपने देश के कोने-कोने के स्वदेशी हस्तशिल्प और हथकरघा के स्वदेशी उत्पाद अपने साथ लाए हैं.