ETV Bharat / state

Hamidia में Black fungus के 130 मरीज भर्ती, दो ENT Surgeon की भी ली जा रही सेवाएं - दो ENT Surgeon की भी ली जा रही सेवाएं

भोपाल के हमीदिया में 125 मरीज भर्ती थे. अब इनके इलाज के लिए दो ईएनटी सर्जन विदिशा मेडिकल कॉलेज से बुलवाना पड़ा हैं. विदिशा मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर शार्गव और डॉक्टर रघुवंशी को बुलाना पड़ा है.

concept image
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : May 25, 2021, 9:36 AM IST

इंदौर। प्रदेश में लगातार ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. भोपाल में मरीजों की संख्या बढ़कर लगभग 300 हो गई है. हमीदिया अस्पताल में 130 हो गई है. जबकि रविवार तक हमीदिया में 125 मरीज भर्ती थे. अब इनके इलाज के लिए दो ईएनटी सर्जन विदिशा मेडिकल कॉलेज से बुलवाना पड़े हैं, पहले हमीदिया में डॉक्टर यशवीर, डॉ. स्मिता सोनी और डॉक्टर कीर्ति यशवीर सर्जरी कर रहे थे लेकिन संख्या बढ़ने के कारण मरीजों के इलाज के लिए विदिशा मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर शार्गव और डॉक्टर रघुवंशी को बुलाना पड़ा. अब हमीदिया में ब्लैक फंगस मरीजों की सर्जरी करने के लिए ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की संख्या 5 हो गई है. यह डॉक्टर जहां पर ब्लैक फंगस यूनिट में मरीजों की सर्जरी और उनका इलाज करेंगे.

Hamidia में Black fungus
हमीदिया अस्पताल

Police को छका रहीं जासूस बहनें! सवाल पूछते ही करने लगती हैं hungama, फोन में मिले Pakistani युवकों के नंबर

ब्लैक फंगस से 16 मरीजों की मौत

जानकारी के अनुसार भोपाल में ब्लैक फंगस यानी म्युकर माइकोसिस इलाज करा रहे 16 मरीज अब तक अपनी जान गवां चुके हैं. भोपाल गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेन शुक्ला ने बताया कि सोमवार को 130 मरीजों में से 67 मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है. इनमें से 12 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है. ब्लैक फंगस का संक्रमण प्रदेश के 29 से बढ़कर 33 जिलों में तक पहुंच गया है.

7 मरीजों की स्थिति गंभीर

GMC के डीन डॉ. जितेन शुक्ला ने बताया कि हमीदिया में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसके चलते हमने ईएनटी सर्जन भी बढ़ा दिए हैं. लेकिन कुछ मरीजों की स्थिति ऐसी बनती है कि उनकी एंडोस्कोपी भी नहीं हो पाती है. सोमवार को भी 11 में से केवल 7 मरीजों की एंडोस्कोपी से जांच हो पाई, यह मरीज ऐसे थे जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

नहीं हो पा रही इंजेक्शन की आपूर्ति

ब्लैक फंगस के इलाज में काम आने वाले इंजेक्शन एंफोटरइसिन b को लेकर मारामारी का माहौल है, जीएमसी ने पर्ची चिपकाकर साफ कर दिया है कि उसके पास इंजेक्शन नहीं है मरीज के परिजनों को यह बताया जा रहा है कि आप बाहर से जाकर इंजेक्शन खरीद सकते हैं डीन ऑफिस के सामने इंजेक्शन के लिए परेशान हो रहे परिजनों ने बताया कि उनके मरीजों की हालत बिगड़ती जा रही है एंफोटरइसिन बी इंजेक्शन के लिए शासन ने जीएमसी को अधिकृत कर दिया है लेकिन यहां से हमें इंजेक्शन देने से मना कर दिया जाता है परिजन परेशान होकर भोपाल में अलग-अलग मेडिकल स्टोर पर जाकर इंजेक्शन तलाश रहे हैं. मरीजों के परिजनों ने बताया कि बाग मुगलिया क्षेत्र में एक निजी मेडिकल स्टोर पर इस इंजेक्शन के मिलने की सूचना थी. लेकिन यहां भी लोग रात भर परेशान होते रहे लेकिन उन्हें इंजेक्शन उपलब्ध नहीं मिले.

हमीदिया में Black fungus का कहर: एक ही दिन में 5 मरीजों ने तोड़ा दम, अब तक 19 की मौत

इंजेक्शन का विकल्प पोसाकोनाजोल टेबलेट

ब्लैक फंगस के इलाज के लिए एंफोटरइसिन बी इंजेक्शन की कमी के चलते शासन ने, पोसाकोनाजोल टेबलेट का विकल्प तैयार किया है. यह भी एक एंटीफंगल दवा की श्रेणी में आती है. चिकित्सकों का कहना है कि फंगल इंफेक्शन के दौरान, इस दवा का प्रयोग भी इलाज में किया जाता है. जानकारी के अनुसार शासन द्वारा 3500 पोसाकोनाजोल टेबलेट मंगवाई गई है. जिन्हें एंफोटरइसिन बी इंजेक्शन के विकल्प के तौर पर ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों को दिया जा रहा है. डॉ. जितेन शुक्ला ने बताया कि हमीदिया में यह दवाई उपलब्ध है अब तक ब्लैक फंगस के 16 मरीजों को यह दवा इलाज के दौरान दी जा चुकी है.

इंदौर। प्रदेश में लगातार ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. भोपाल में मरीजों की संख्या बढ़कर लगभग 300 हो गई है. हमीदिया अस्पताल में 130 हो गई है. जबकि रविवार तक हमीदिया में 125 मरीज भर्ती थे. अब इनके इलाज के लिए दो ईएनटी सर्जन विदिशा मेडिकल कॉलेज से बुलवाना पड़े हैं, पहले हमीदिया में डॉक्टर यशवीर, डॉ. स्मिता सोनी और डॉक्टर कीर्ति यशवीर सर्जरी कर रहे थे लेकिन संख्या बढ़ने के कारण मरीजों के इलाज के लिए विदिशा मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर शार्गव और डॉक्टर रघुवंशी को बुलाना पड़ा. अब हमीदिया में ब्लैक फंगस मरीजों की सर्जरी करने के लिए ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की संख्या 5 हो गई है. यह डॉक्टर जहां पर ब्लैक फंगस यूनिट में मरीजों की सर्जरी और उनका इलाज करेंगे.

Hamidia में Black fungus
हमीदिया अस्पताल

Police को छका रहीं जासूस बहनें! सवाल पूछते ही करने लगती हैं hungama, फोन में मिले Pakistani युवकों के नंबर

ब्लैक फंगस से 16 मरीजों की मौत

जानकारी के अनुसार भोपाल में ब्लैक फंगस यानी म्युकर माइकोसिस इलाज करा रहे 16 मरीज अब तक अपनी जान गवां चुके हैं. भोपाल गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेन शुक्ला ने बताया कि सोमवार को 130 मरीजों में से 67 मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है. इनमें से 12 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है. ब्लैक फंगस का संक्रमण प्रदेश के 29 से बढ़कर 33 जिलों में तक पहुंच गया है.

7 मरीजों की स्थिति गंभीर

GMC के डीन डॉ. जितेन शुक्ला ने बताया कि हमीदिया में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसके चलते हमने ईएनटी सर्जन भी बढ़ा दिए हैं. लेकिन कुछ मरीजों की स्थिति ऐसी बनती है कि उनकी एंडोस्कोपी भी नहीं हो पाती है. सोमवार को भी 11 में से केवल 7 मरीजों की एंडोस्कोपी से जांच हो पाई, यह मरीज ऐसे थे जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

नहीं हो पा रही इंजेक्शन की आपूर्ति

ब्लैक फंगस के इलाज में काम आने वाले इंजेक्शन एंफोटरइसिन b को लेकर मारामारी का माहौल है, जीएमसी ने पर्ची चिपकाकर साफ कर दिया है कि उसके पास इंजेक्शन नहीं है मरीज के परिजनों को यह बताया जा रहा है कि आप बाहर से जाकर इंजेक्शन खरीद सकते हैं डीन ऑफिस के सामने इंजेक्शन के लिए परेशान हो रहे परिजनों ने बताया कि उनके मरीजों की हालत बिगड़ती जा रही है एंफोटरइसिन बी इंजेक्शन के लिए शासन ने जीएमसी को अधिकृत कर दिया है लेकिन यहां से हमें इंजेक्शन देने से मना कर दिया जाता है परिजन परेशान होकर भोपाल में अलग-अलग मेडिकल स्टोर पर जाकर इंजेक्शन तलाश रहे हैं. मरीजों के परिजनों ने बताया कि बाग मुगलिया क्षेत्र में एक निजी मेडिकल स्टोर पर इस इंजेक्शन के मिलने की सूचना थी. लेकिन यहां भी लोग रात भर परेशान होते रहे लेकिन उन्हें इंजेक्शन उपलब्ध नहीं मिले.

हमीदिया में Black fungus का कहर: एक ही दिन में 5 मरीजों ने तोड़ा दम, अब तक 19 की मौत

इंजेक्शन का विकल्प पोसाकोनाजोल टेबलेट

ब्लैक फंगस के इलाज के लिए एंफोटरइसिन बी इंजेक्शन की कमी के चलते शासन ने, पोसाकोनाजोल टेबलेट का विकल्प तैयार किया है. यह भी एक एंटीफंगल दवा की श्रेणी में आती है. चिकित्सकों का कहना है कि फंगल इंफेक्शन के दौरान, इस दवा का प्रयोग भी इलाज में किया जाता है. जानकारी के अनुसार शासन द्वारा 3500 पोसाकोनाजोल टेबलेट मंगवाई गई है. जिन्हें एंफोटरइसिन बी इंजेक्शन के विकल्प के तौर पर ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों को दिया जा रहा है. डॉ. जितेन शुक्ला ने बताया कि हमीदिया में यह दवाई उपलब्ध है अब तक ब्लैक फंगस के 16 मरीजों को यह दवा इलाज के दौरान दी जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.