होशंगाबाद। कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इस बीच बेजुबान जानवर भूख से बेहाल हैं. लॉकडाउन के चलते जंगल में रहने वाले बंदरों का भी बुरा हाल है. गर्मी का महीना होने के चलते जंगलों में भी खाने के लिए कुछ नहीं है. ऐसे में सुखतवा के युवाओं ने इटारसी के नेशनल हाइवे 69 स्थित बागदेव जंगल के भूखे बंदरों को भोजन कराया.
लॉकडाउन में जहां समाजसेवी संस्थाएं शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब और बेसहारा लोगों को खाना खिला रहे हैं. वहीं सुखतवा के युवाओं का ध्यान बंदरों पर गया, जो जंगल में भूख से तड़प रहे हैं, जिसके बाद इटारसी के नेशनल हाइवे 69 स्थित बागदेव जंगल में सुखतवा के युवाओं ने जाकर बंदरों को बचाने के लिए उन्हें भर पेट खाना खिलाया.
सुखतवा के युवाओं ने मिलकर नेशनल हाइवे पर बगदेव के जंगल में बंदरों को पर्याप्त मात्रा में उबले हुए गेहूं, चना, मक्का व हरी ककड़ी ले गये. जिसे देखते ही बंदर सड़क पर आ गये. जिसके बाद युवाओं ने सभी बंदरों में बांट दिये.