होशंगाबाद। जिले के इटारसी में एक 65 वर्षीय महिला को उसके देवर के बेटे ने चाकू से हमला कर दिया. महिला को इलाज के लिए होशंगाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां चार दिन के बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
![Woman murdered due to Property dispute](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:19:46:1597236586_mp-hos-01mout-pkg-mpc10061_12082020181624_1208f_1597236384_426.jpg)
वहीं इटारसी पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी पर पूर्व में धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया था. लेकिन महिला कांति बाई की मौत के बाद 302 धारा के तहत भी केस दर्ज किया गया है.
दरअसल इटारसी के नाला मोहल्ला के सरदार भगत सिंह नगर में रहने वाली कांतिबाई 65 साल को उसके देवर के बेटे ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते चाकू मारकर घायल कर दिया था. महिला की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर इटारसी न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. आरोपी को गिरफ्तार करने में सब इंस्पेक्टर जितेंद्र वैष्णव, देवीसिंह पाटीदार, आरक्षक हरीश पवार, जयप्रकाश पाठे और रविंद की अहम भूमिका रही.