ETV Bharat / state

36 घंटों से हो रही तबाही की बारिश, 32 फीट तक खोले गए तवा डैम के 13 गेट - 5 लाख 75 हजार क्यूसिक पानी

जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया है, वहीं तवा डैम के सभी 13 गेटों को 32 फीट तक खोल दिया गया है.

Water pouring into people's homes due to continuous rains
36 घंटो से जारी बारिश से घरों में घुसा पानी
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 11:45 AM IST

होशंगाबाद। जिले में पिछले 36 घंटे से लगातार जारी बारिश ने पूरे जिले को पानी-पानी कर दिया है. वहीं दो दिन से खुले तवाडेम के सभी 13 गेटों को 32 फीट पर खोल दिया गया है, डेम से 5 लाख 75 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से नर्मदा नदी खतरे के निशान से 10 फीट ऊपर बह रही है. साथ ही रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों की गृहस्थी भी पानी-पानी हो गई है, शहर के महर्षि नगर, पुरानी इटारसी, नाला मोहल्ला, ग्वालबाबा सहित न्यास कॉलोनी झुग्गी बस्तियों में पानी भर गया है.

बारिश से इटारसी के तवा डैम के 13 गेटों को 32 फीट तक खोला गया है, तवा डैम से 5 लाख 75 हजार क्यूसिक पानी नर्मदा नदी में छोड़ने से नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी हैं और डैम का वाटर लेवल 1166 फीट पर पहुंच गया है. लगातार डैम में पानी बढ़ने से हर घंटे गेट को दो फीट तक बढ़ाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.