होशंगाबाद। कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे निपटने के लिए प्रशासन लगातार सतर्कता बरत रहा है. इसी कड़ी में इटारसी रेलवे जंक्शन के रेल कर्मचारियों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की जा रही है. इस दौरान रेलवे कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.
बता दें कि इटारसी रेलवे जंक्शन प्रदेश का सबसे बड़ा जंक्शन हैं, जहां हजारों की संख्या में यात्री गुजरते हैं. वहीं यहां पर 5 हजार से अधिक रेलवे कर्मचारी काम करते हैं. जिनकी सुरक्षा के लिए रेलवे प्रशासन ने यह फैसला लिया है.