ETV Bharat / state

इटारसी में लगातार हो रही बारिश बनी मुसीबत, 12 फीट तक खोले तवाडेम के गेट - Raining in itarsi

होशंगाबाद जिले के इटारसी में लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. रहवासियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

the-constant-rain-in-itarsi-became-a-problem
इटारसी में लगातार हो रही बारिश बनी मुसीबत
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 4:31 PM IST

होशंगाबाद। जिले में लगातार देर रात से झमाझम बारिश का दौर जारी है. बारिश से इटारसी-बैतूल नेशनल राष्ट्रीय मार्ग 69 के लाल नाला में बारिश का पानी नाले के ऊपर से आने से हाईवे बंद कर दिया है. वहीं तेज बारिश से पुरानी इटारसी, सनखेडा और पांजरकला गांव के मकानों में पानी भर गया है. देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से शहर की सोनासांवरी नदी, मेहरागांव की नदी का पुल बह गया. इसके अलावा तवानगर में एक भवन का कुछ हिस्सा बारिश से ढह गया. यह भवन काफी पुराना था, जो खाली पड़ा था.

इटारसी में लगातार हो रही बारिश बनी मुसीबत

बता दें कि बीते दिन से ही क्षेत्र में लगातार बारिश का दौर जारी है. इटारसी के तवाडेम का जलस्तर बढ़ने से 9 गेटों को 12 फीट तक खोल दिया गया है. तवाडेम से 1 लाख 73 हजार क्यूसिक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है. तेज बारिश से जिले के कई नदी नाले उफान पर आने से कई ग्रामीण इलाकों का संपर्क टूट गया है. तेज बारिश से शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में बारिश का पानी जमा होने से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं तवाडेम से पानी छोडे़ जाने के बाद नर्मदा नदी में तेजी से पानी बढ़ने लगा है. प्रशासन ने आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं जिला प्रशासन डेम के किनारे के ग्रामीण इलाकों पर सतत निगरानी रखे हुए हैं.

होशंगाबाद। जिले में लगातार देर रात से झमाझम बारिश का दौर जारी है. बारिश से इटारसी-बैतूल नेशनल राष्ट्रीय मार्ग 69 के लाल नाला में बारिश का पानी नाले के ऊपर से आने से हाईवे बंद कर दिया है. वहीं तेज बारिश से पुरानी इटारसी, सनखेडा और पांजरकला गांव के मकानों में पानी भर गया है. देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से शहर की सोनासांवरी नदी, मेहरागांव की नदी का पुल बह गया. इसके अलावा तवानगर में एक भवन का कुछ हिस्सा बारिश से ढह गया. यह भवन काफी पुराना था, जो खाली पड़ा था.

इटारसी में लगातार हो रही बारिश बनी मुसीबत

बता दें कि बीते दिन से ही क्षेत्र में लगातार बारिश का दौर जारी है. इटारसी के तवाडेम का जलस्तर बढ़ने से 9 गेटों को 12 फीट तक खोल दिया गया है. तवाडेम से 1 लाख 73 हजार क्यूसिक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है. तेज बारिश से जिले के कई नदी नाले उफान पर आने से कई ग्रामीण इलाकों का संपर्क टूट गया है. तेज बारिश से शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में बारिश का पानी जमा होने से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं तवाडेम से पानी छोडे़ जाने के बाद नर्मदा नदी में तेजी से पानी बढ़ने लगा है. प्रशासन ने आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं जिला प्रशासन डेम के किनारे के ग्रामीण इलाकों पर सतत निगरानी रखे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.