होशंगाबाद। जिले में लगातार देर रात से झमाझम बारिश का दौर जारी है. बारिश से इटारसी-बैतूल नेशनल राष्ट्रीय मार्ग 69 के लाल नाला में बारिश का पानी नाले के ऊपर से आने से हाईवे बंद कर दिया है. वहीं तेज बारिश से पुरानी इटारसी, सनखेडा और पांजरकला गांव के मकानों में पानी भर गया है. देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से शहर की सोनासांवरी नदी, मेहरागांव की नदी का पुल बह गया. इसके अलावा तवानगर में एक भवन का कुछ हिस्सा बारिश से ढह गया. यह भवन काफी पुराना था, जो खाली पड़ा था.
बता दें कि बीते दिन से ही क्षेत्र में लगातार बारिश का दौर जारी है. इटारसी के तवाडेम का जलस्तर बढ़ने से 9 गेटों को 12 फीट तक खोल दिया गया है. तवाडेम से 1 लाख 73 हजार क्यूसिक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है. तेज बारिश से जिले के कई नदी नाले उफान पर आने से कई ग्रामीण इलाकों का संपर्क टूट गया है. तेज बारिश से शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में बारिश का पानी जमा होने से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं तवाडेम से पानी छोडे़ जाने के बाद नर्मदा नदी में तेजी से पानी बढ़ने लगा है. प्रशासन ने आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं जिला प्रशासन डेम के किनारे के ग्रामीण इलाकों पर सतत निगरानी रखे हुए हैं.