ETV Bharat / state

STR gates open नर्मदापुरम में पर्यटकों को मिलेगा नया रोमांच, तवा से परसापनी बोटिंग और जंगल सफारी शुरू - नर्मदापुरम चूला चोखा आइलैंड बनेगा प्रमुख आकर्षण

मध्यप्रदेश भी देश में एक अच्छे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होता जा रहा है. तीन माह बाद नर्मदापुरम में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) खुलने से पर्यटकों के लिए नई बहार आ गई है. इसी के साथ दूसरी ओर श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में विदेशी मेहमान चीतों को देखने का लुफ्त भी पर्यटकों को बहुत जल्द मिलने वाला है. पर्यटकों की चीतों को देखने की चाह भी आगामी 16 अक्टूबर से पूरी होने वाली है. भारत में 70 साल बाद मध्यप्रदेश की सरजमी पर चीतों हुई है. (narmadapuram str gates open)

narmadapuram str gates open
नर्मदापुरम में पर्यटकों को मिलेगा नया रोमांच
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 5:59 PM IST

नर्मदापुरम। पर्यटकों को नया रोमांच देने के लिए जिला प्रशासन ने शनिवार को नर्मदापुरम में सभी तैयारी कर ली हैं. तीन महीने बाद पर्यटकों के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) के द्वार खुलने के साथ ही तवा से परसापानी बोटिंग की भी शुरुआत हो गई है. एक अक्टूबर को जिला प्रशासन द्वारा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एवं मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के सहयोग से "डे आइलैंड टूर" का इवेंट आयोजित किया गया. जिसमें नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी डॉ. गुरकरन सिंह, फील्ड डायरेक्टर एसटीआर एल कृष्णमूर्ति ने पर्यटकों के साथ "तवा से परसापनी" बोटिंग और परसपानी जोन में जंगल सफारी का आनंद लिया. इस दौरान मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें. (narmadapuram tourists will get new adventure str)

Chula Chokha Island will become a major attraction
तवा से परसापानी की जलयात्रा में चूला चोखा आइलैंड प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगा

चूला चोखा आइलैंड बनेगा प्रमुख आकर्षणः तवा से परसापानी की जलयात्रा में चूला चोखा आइलैंड प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगा. पर्यटक टापू पर लैंडिंग के अनुभव के साथ विभिन्न स्पीशीज की बर्ड्स और सनसेट के नजारे भी ले सकेंगे. कलेक्टर, एसपी एवं फील्ड डायरेक्टर ने बोटिंग के दौरान टापू में रुककर यहां के प्राकृतिक सौन्दर्यता का भी अवलोकन किया. कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि टी ऐट आइलैंड (चूला चोखा) पर्यटकों को नया रोमांच प्रदान करेगा. आगामी दिसंबर माह पर्यटकों के लिए आईलैंड की सैर शुरू की जाएगी. (tourists will get new adventure in Narmadapuram) (Chula Chokha Island will become a major attraction)

narmadapuram tourists will get new adventure str
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया जिले में तवा एक महत्वपूर्ण टूरिज्म प्वाइंट

अद्भुत नजारों से भरपूर है तवा से परसापानी बोटिंगः तवा से परसापानी की जलयात्रा के दौरान पर्यटकों को कई अद्भुत दृश्य देखने को मिलेंगे. सतपुड़ा की गोद में तवा नदी के बीच का यह क्षेत्र रोमांच के साथ शांत और सुकूनदायी अनुभव के इच्छुक पर्यटकों को यहां का प्रशांत वातावरण और पानी की सुखद स्वर लहरियां वह सब कुछ देती हैं जो उन्हें चाहिए. चारो ओर पानी के बीच निकले टापू प्रकृति की अनुपम छटा बिखेर रहें हैं. (parsapani boating jungle safari starts from tawa)

जल्द खत्म होगा पर्यटकों का इंतजार, होने वाला है चीतों की दीदार, जानिए कब

तवा से वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को जोड़ा गयाः एक जिला एक उत्पाद के तहत नर्मदापुरम जिले को पर्यटन में नई पहचान मिल रही हैं. कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिले में तवा एक महत्वपूर्ण टूरिज्म प्वाइंट है जहां पर्यटकों को नया अनुभव देने के लिए इवेंट्स प्रस्तावित किए गए हैं. तवा को वाइल्ड लाइफ टूरिज्म से जोड़ा गया हैं. जिससे अब सैलानी तवा से परसापानी तक बोटिंग का लुत्फ उठाने के साथ परसापानी में जंगल सफारी कर टाइगर, लैपर्ड, बायसन आदि वन्य प्राणियों को देख सकेंगे. साथ ही जंगल सफारी के बाद पर्यटक बोट के माध्यम से ही वापस भी आ सकेंगे. (narmadapuram tourists will get new adventure str)

सैलानियों ने देखा लैपर्ड एवं चीतलः पर्यटन केंद्र मढ़ई पिछले 30 जून से सैलानियों के लिए बंद था. मढ़ई में पहले दिन सुबह 6 बजे सारंगपुर तट पर सहायक संचालक संदेश माहेश्वरी ने फीता काटकर मढ़ई टूरिज्म को पर्यटकों के लिए खोला. इस दौरान सैलानियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. साथ ही मढ़ई पर्यटन केंद्र की ओर से सैलानियों को पौधे भेंट किए गए. मढ़ई में पहले दिवस पुणे, भोपाल, हैदराबाद आदि से आए पर्यटक जंगल सफारी के लिए पहुंचे थे. जंगल सफारी के बाद पर्यटकों ने अपने अनुभव बांटते हुए कहा सफारी के दौरान जंगल में स्वतंत्र विचरण करते हुए मोर, चीतल, बायसन, नीलगाय एवं लैपर्ड भी दिखाई दिया. (narmadapuram str gates open)

बगीरा एप रखेगा वाहनों की गति सीमा पर नियंत्रणः इसी प्रकार सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मालिक पाटन क्षेत्र में बगीरा ऐप का भी उपयोग एक अक्टूबर से प्रारंभ किया गया है. यह एक जीपीएस आधारित ऐप है. इस ऐप के माध्यम से टाइगर रिजर्व प्रबंधन पार्क में चलने वाले वाहनों की गति सीमा पर नियंत्रण रखेगा एवं निर्धारित मार्गो पर वाहन चले यह सुनिश्चित करेगा. (tourists will get new adventure in Narmadapuram)

नर्मदापुरम। पर्यटकों को नया रोमांच देने के लिए जिला प्रशासन ने शनिवार को नर्मदापुरम में सभी तैयारी कर ली हैं. तीन महीने बाद पर्यटकों के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) के द्वार खुलने के साथ ही तवा से परसापानी बोटिंग की भी शुरुआत हो गई है. एक अक्टूबर को जिला प्रशासन द्वारा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एवं मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के सहयोग से "डे आइलैंड टूर" का इवेंट आयोजित किया गया. जिसमें नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी डॉ. गुरकरन सिंह, फील्ड डायरेक्टर एसटीआर एल कृष्णमूर्ति ने पर्यटकों के साथ "तवा से परसापनी" बोटिंग और परसपानी जोन में जंगल सफारी का आनंद लिया. इस दौरान मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें. (narmadapuram tourists will get new adventure str)

Chula Chokha Island will become a major attraction
तवा से परसापानी की जलयात्रा में चूला चोखा आइलैंड प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगा

चूला चोखा आइलैंड बनेगा प्रमुख आकर्षणः तवा से परसापानी की जलयात्रा में चूला चोखा आइलैंड प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगा. पर्यटक टापू पर लैंडिंग के अनुभव के साथ विभिन्न स्पीशीज की बर्ड्स और सनसेट के नजारे भी ले सकेंगे. कलेक्टर, एसपी एवं फील्ड डायरेक्टर ने बोटिंग के दौरान टापू में रुककर यहां के प्राकृतिक सौन्दर्यता का भी अवलोकन किया. कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि टी ऐट आइलैंड (चूला चोखा) पर्यटकों को नया रोमांच प्रदान करेगा. आगामी दिसंबर माह पर्यटकों के लिए आईलैंड की सैर शुरू की जाएगी. (tourists will get new adventure in Narmadapuram) (Chula Chokha Island will become a major attraction)

narmadapuram tourists will get new adventure str
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया जिले में तवा एक महत्वपूर्ण टूरिज्म प्वाइंट

अद्भुत नजारों से भरपूर है तवा से परसापानी बोटिंगः तवा से परसापानी की जलयात्रा के दौरान पर्यटकों को कई अद्भुत दृश्य देखने को मिलेंगे. सतपुड़ा की गोद में तवा नदी के बीच का यह क्षेत्र रोमांच के साथ शांत और सुकूनदायी अनुभव के इच्छुक पर्यटकों को यहां का प्रशांत वातावरण और पानी की सुखद स्वर लहरियां वह सब कुछ देती हैं जो उन्हें चाहिए. चारो ओर पानी के बीच निकले टापू प्रकृति की अनुपम छटा बिखेर रहें हैं. (parsapani boating jungle safari starts from tawa)

जल्द खत्म होगा पर्यटकों का इंतजार, होने वाला है चीतों की दीदार, जानिए कब

तवा से वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को जोड़ा गयाः एक जिला एक उत्पाद के तहत नर्मदापुरम जिले को पर्यटन में नई पहचान मिल रही हैं. कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिले में तवा एक महत्वपूर्ण टूरिज्म प्वाइंट है जहां पर्यटकों को नया अनुभव देने के लिए इवेंट्स प्रस्तावित किए गए हैं. तवा को वाइल्ड लाइफ टूरिज्म से जोड़ा गया हैं. जिससे अब सैलानी तवा से परसापानी तक बोटिंग का लुत्फ उठाने के साथ परसापानी में जंगल सफारी कर टाइगर, लैपर्ड, बायसन आदि वन्य प्राणियों को देख सकेंगे. साथ ही जंगल सफारी के बाद पर्यटक बोट के माध्यम से ही वापस भी आ सकेंगे. (narmadapuram tourists will get new adventure str)

सैलानियों ने देखा लैपर्ड एवं चीतलः पर्यटन केंद्र मढ़ई पिछले 30 जून से सैलानियों के लिए बंद था. मढ़ई में पहले दिन सुबह 6 बजे सारंगपुर तट पर सहायक संचालक संदेश माहेश्वरी ने फीता काटकर मढ़ई टूरिज्म को पर्यटकों के लिए खोला. इस दौरान सैलानियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. साथ ही मढ़ई पर्यटन केंद्र की ओर से सैलानियों को पौधे भेंट किए गए. मढ़ई में पहले दिवस पुणे, भोपाल, हैदराबाद आदि से आए पर्यटक जंगल सफारी के लिए पहुंचे थे. जंगल सफारी के बाद पर्यटकों ने अपने अनुभव बांटते हुए कहा सफारी के दौरान जंगल में स्वतंत्र विचरण करते हुए मोर, चीतल, बायसन, नीलगाय एवं लैपर्ड भी दिखाई दिया. (narmadapuram str gates open)

बगीरा एप रखेगा वाहनों की गति सीमा पर नियंत्रणः इसी प्रकार सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मालिक पाटन क्षेत्र में बगीरा ऐप का भी उपयोग एक अक्टूबर से प्रारंभ किया गया है. यह एक जीपीएस आधारित ऐप है. इस ऐप के माध्यम से टाइगर रिजर्व प्रबंधन पार्क में चलने वाले वाहनों की गति सीमा पर नियंत्रण रखेगा एवं निर्धारित मार्गो पर वाहन चले यह सुनिश्चित करेगा. (tourists will get new adventure in Narmadapuram)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.