ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिताः उमरिया और डीएचए के बीच होगा फाइनल

राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबलों में उमरिया ने टीकमगढ़ और डीएचए इटारसी ने ग्वालियर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबला उमरिया और डीएचए होशंगाबाद (इटारसी) के बीच होगा.

State level hockey tournament
राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 5:20 AM IST

होशंगाबाद। मप्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में शहर के गांधी मैदान में हॉकी होशंगाबाद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबलों में उमरिया ने टीकमगढ़ और डीएचए इटारसी ने ग्वालियर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबला उमरिया और डीएचए होशंगाबाद (इटारसी) के बीच होगा.

Semi finals
सेमीफाइनल मुकाबला
  • बड़ी संख्या में आये दर्शक

सेमीफाइनल मुकाबला देखने बड़ी संख्या में हॉकी प्रेमी स्टेडियम की गैलरी में मौजूद रहे. सेमीफाइनल में मप्र हॉकी एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री लोक बहादुर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी उमा पटेल भी मौजूद थीं. अतिथियों ने टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उनको शुभकामनाएं दीं. कई हॉकी प्रेमी तो ढोल लेकर मैदान पर पहुंचे. हर गोल और शानदार खेल पर ढोल बजाते हुए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया.

  • उम्दा रहा टीमों का प्रदर्शन

सेमीफाइनल मुकाबले में चारों टीमों ने बहुत अच्छी हॉकी खेली. हारीं हुई टीमें भी मुकाबले में कम नहीं थीं. कहीं गलती हुईं और उनको हार का सामना करना पड़ा. दोनों मैच दर्शकों को खासा आनंद दे गए. पहले सेमीफाइनल में उमरिया ने टीकमगढ़ को 4-3 से हराया. एक आला दर्जे की टीकमगढ़ टीम का दिन अच्छा नहीं रहा. उमरिया ने चैम्पियन की तरह खेलकर मैच जीत लिया.

Semi finals
सेमीफाइनल मुकाबला

हॉकी प्रतियोगिता में पहुंचे अशोक ध्यानचंद, खिलाड़ियों को बताई बारीकियां

दूसरा मैच इटारसी और ग्वालियर की टीमों के मध्य खेला गया. इटारसी ने शुरू से ही तालमेल के साथ हॉकी खेली और पूरे वक्त ग्वालियर की टीम पर हॉवी रहे. इटारसी को मिले दूसरे शॉर्ट कॉर्नर को शॉन गिडियन ने गोल में बदलकर जीत की इबारत लिखना शुरु कर दी थी. मध्यांतर के बाद फिर शॉन गिडियन ने दूसरा गोल करके जीत का अध्याय लिख दिया था. अंतिम गोल मयंक जेम्स ने लिखकर जीत का अंतिम पैरा पूर्ण किया.

  • रविवार को होगा फाइनल मुकाबला

रविवार को दोपहर 3 बजे से उमरिया और इटारसी के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. हॉकी होशंगाबाद के सचिव कन्हैया गुरयानी ने बताया कि फाइनल में दो बेहतरीन टीमों के बीच मुकाबला देखना दिलचस्प होगा. हॉकी मप्र के सहसचिव दीपक जेम्स ने बताया कि फाइनल मुकाबले के लिए मैदान तैयार हो रहा है. शहर के लोगों को अच्छा खेल देखने को मिलेगा तो मैदान में टीमों को खेलने में मजा आएगा.

होशंगाबाद। मप्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में शहर के गांधी मैदान में हॉकी होशंगाबाद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबलों में उमरिया ने टीकमगढ़ और डीएचए इटारसी ने ग्वालियर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबला उमरिया और डीएचए होशंगाबाद (इटारसी) के बीच होगा.

Semi finals
सेमीफाइनल मुकाबला
  • बड़ी संख्या में आये दर्शक

सेमीफाइनल मुकाबला देखने बड़ी संख्या में हॉकी प्रेमी स्टेडियम की गैलरी में मौजूद रहे. सेमीफाइनल में मप्र हॉकी एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री लोक बहादुर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी उमा पटेल भी मौजूद थीं. अतिथियों ने टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उनको शुभकामनाएं दीं. कई हॉकी प्रेमी तो ढोल लेकर मैदान पर पहुंचे. हर गोल और शानदार खेल पर ढोल बजाते हुए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया.

  • उम्दा रहा टीमों का प्रदर्शन

सेमीफाइनल मुकाबले में चारों टीमों ने बहुत अच्छी हॉकी खेली. हारीं हुई टीमें भी मुकाबले में कम नहीं थीं. कहीं गलती हुईं और उनको हार का सामना करना पड़ा. दोनों मैच दर्शकों को खासा आनंद दे गए. पहले सेमीफाइनल में उमरिया ने टीकमगढ़ को 4-3 से हराया. एक आला दर्जे की टीकमगढ़ टीम का दिन अच्छा नहीं रहा. उमरिया ने चैम्पियन की तरह खेलकर मैच जीत लिया.

Semi finals
सेमीफाइनल मुकाबला

हॉकी प्रतियोगिता में पहुंचे अशोक ध्यानचंद, खिलाड़ियों को बताई बारीकियां

दूसरा मैच इटारसी और ग्वालियर की टीमों के मध्य खेला गया. इटारसी ने शुरू से ही तालमेल के साथ हॉकी खेली और पूरे वक्त ग्वालियर की टीम पर हॉवी रहे. इटारसी को मिले दूसरे शॉर्ट कॉर्नर को शॉन गिडियन ने गोल में बदलकर जीत की इबारत लिखना शुरु कर दी थी. मध्यांतर के बाद फिर शॉन गिडियन ने दूसरा गोल करके जीत का अध्याय लिख दिया था. अंतिम गोल मयंक जेम्स ने लिखकर जीत का अंतिम पैरा पूर्ण किया.

  • रविवार को होगा फाइनल मुकाबला

रविवार को दोपहर 3 बजे से उमरिया और इटारसी के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. हॉकी होशंगाबाद के सचिव कन्हैया गुरयानी ने बताया कि फाइनल में दो बेहतरीन टीमों के बीच मुकाबला देखना दिलचस्प होगा. हॉकी मप्र के सहसचिव दीपक जेम्स ने बताया कि फाइनल मुकाबले के लिए मैदान तैयार हो रहा है. शहर के लोगों को अच्छा खेल देखने को मिलेगा तो मैदान में टीमों को खेलने में मजा आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.