होशंगाबाद। रेल प्रशासन द्वारा इंदौर-पुरी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन नंबर 09371/09372 इंदौर-पुरी-इंदौर सुपरफास्ट 23 मार्च से चलाई जाएगी. ट्रेन का भोपाल और इटारसी स्टेशन पर रूकेगी. स्पेशल ट्रेन 09371 इंदौर स्टेशन से दोपहर तीन बजे प्रस्थान कर शाम साढ़े छह बजे भोपाल पहुंचेगी, जहां छह बजकर चालीस मिनट पर भोपाल से प्रस्थान करेगी. जिसके बाद सवा आठ बजे इटारसी पहुंचकर, आठ बजकर चालीस मिनट बाद बजे इटारसी से प्रस्थान कर, अगले दिन सुबह 6.45 बजे पुरी स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09372 पुरी- इंदौर साप्ताहिक सुपरफास्ट हमसफ़र स्पेशल 25 मार्च से प्रति गुरुवार को पुरी स्टेशन से इंदौर के लिये चलेगी. दोनों ही गाड़ियों में यात्रियों को कोरोना गाइ़डलाइन का पूरी तरह पालन कराया जाएगा.
इंदौर-पुरी के बीच 23 मार्च से चलेगी स्पेशल ट्रेन - indian railway
रेलवे द्वारा इंदौर-पुरी के बीच स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन 23 मार्च से शुरू की जाएगी.
![इंदौर-पुरी के बीच 23 मार्च से चलेगी स्पेशल ट्रेन Passengers must follow the Corona Guideline.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11041728-899-11041728-1615964145951.jpg?imwidth=3840)
होशंगाबाद। रेल प्रशासन द्वारा इंदौर-पुरी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन नंबर 09371/09372 इंदौर-पुरी-इंदौर सुपरफास्ट 23 मार्च से चलाई जाएगी. ट्रेन का भोपाल और इटारसी स्टेशन पर रूकेगी. स्पेशल ट्रेन 09371 इंदौर स्टेशन से दोपहर तीन बजे प्रस्थान कर शाम साढ़े छह बजे भोपाल पहुंचेगी, जहां छह बजकर चालीस मिनट पर भोपाल से प्रस्थान करेगी. जिसके बाद सवा आठ बजे इटारसी पहुंचकर, आठ बजकर चालीस मिनट बाद बजे इटारसी से प्रस्थान कर, अगले दिन सुबह 6.45 बजे पुरी स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09372 पुरी- इंदौर साप्ताहिक सुपरफास्ट हमसफ़र स्पेशल 25 मार्च से प्रति गुरुवार को पुरी स्टेशन से इंदौर के लिये चलेगी. दोनों ही गाड़ियों में यात्रियों को कोरोना गाइ़डलाइन का पूरी तरह पालन कराया जाएगा.