होशंगाबाद। एनजीटी के निर्देश के बावजूद जिले में रेत का अवैध उत्खनन बदस्तूर जारी है. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन कर रहे 13 डम्पर जब्त कर उन्हें थाने लाकर खड़ा कर दिया है. टीआई आशीष पवार ने कहा कि पुलिस के वरिष्ट अधिकारियों के निर्देश के बाद, जिले में रेत माफिया के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी.
जिले में रेत माफिया, सीधे खदानों से अपने गैरकानूनी काम को अंजाम दे रहे हैं. जिले की देहात थाना पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन कर रहे 13 डम्परों के खिलाफ जब्ती की कार्रवाई की.
देहात थाना टीआई आशीष पवार ने बताया कि कल रात और सुबह कुल 13 नंबरों को जब्त किया है. जिनके खिलाफ राजस्व और यातायात अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. वहीं अवैध स्टोपों पर भी एक्शन लिया जा रहा हैं.