होशंगाबाद। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और करोड़ों लोगों के दिल पर राज करने वाले ऋषि कपूर के निधन से हर तरफ शोक की लहर है. लोग उन्हें याद कर भावभीनी श्रृद्धांजलि दे रहे हैं. बॉलीवुड के उत्कृष्ट अभिनेता की मध्य प्रदेश में भी लगातार आते रहते थे. नर्मदानगरी होशंगाबाद में भी उन्होंने दो दिन बिताए थे. जहां आज भी उनकी यादे जुड़ी है.
ऋषी कपूर दो साल पहले 4 फरवरी 2017 को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने होशंगाबाद आए थे. वे दो दिनों तक यहां रूककर नर्मदा नदी के आलौकिक सौंदर्य को देखाकर यहां के मुरीद हो गए. इस दौरान उन्होंने नर्मदा नदी के किनारे ही होटल में दो दिन बिताए और शहर में भी घूमे. उनके निधन से होशंगाबाद में भी लोग गमगीन है और उनके यहां बिताए हुए दिनों को याद कर रहे हैं.
ऋषि कपूर जितने अच्छे अभिनेता थे, उतने ही बेबाकी से बात रखने वाले व्यक्तित्व थे. उनका होशंगाबाद में दिया हुआ एक बयान मध्यप्रदेश में काफी चर्चा में रहा. 2 साल पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि, मध्य प्रदेश की सड़कों में सीएम शिवराज सिंह चौहान को सुधार करवाना चाहिए. दरअसल भोपाल से होशंगाबाद का रास्ता महज एक घंटे का है. लेकिन खराब सड़क के चलते ऋषि कपूर यहां दो घंटे में पहुंच पाए थे. जिसके बाद उन्होंने तत्काल प्रदेश की सड़कों में सुधार करवाने की सलाह सीएम को दे डाली थी.