होशंगाबाद। इटारसी में संविधान बचाओ रैली सभा का आयोजन किया गया. एसटी, एससी, ओबीसी और शंकर संगठन के लोगों ने ये आयोजन जय स्तंभ चौक पर किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ उन्होंने प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराया. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.
हालांकि इस दौरान शहर की अधिकांश दुकानें रविवार के होने के बावजूद भी खुली रहीं. शहर में बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला. इस भारत बंद में मुस्लिम, क्रिश्चियन, एसटी, एससी, और ओबीसी संगठनों का सहयोग रहा. खास बात ये रही कि इस प्रदर्शन और आम सभा में जितने लोग वहां बैठे थे, उससे कई गुना पुलिस वहां पर देखी गई.