होशंगाबाद। इटारसी के रेलवे न्यूयार्ड डीजल शेड में रेलवे के निजीकरण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया और रेल मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. यह प्रर्दशन रेलवे की यूनियन डब्ल्यूसीआरयू डीजल शाखा के नेतृत्व में किया गया.
निजीकरण का विरोध रेलवे के सभी विभागों में धीरे-धीरे होना शुरू हो गया. इससे पहले रेलवे के टीआरएस और एसी शेड में रेलवे कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ उग्र प्रर्दशन किया गया था.
ऑल इंडिया फेडरेशन के आव्हान पर डब्ल्यू सी आर यू डीजल शाखा के नेतृत्व में डीजल शेड गेट मीटिंग की गई. मनोज रैकवार की अध्यक्षता में उमेश निगम, अनुभव पाल, नीरज पाठक, सुरेंद्र मीणा, सीपी मीणा, डब्ल्यू सी आर के सारे पदाधिकारी मंडल उपाध्यक्ष जावेद खान मुबारक अली अमित तिवारी डीजल शेड शाखा में उपस्थित रहे. भारत सरकार की निजी करण नीतियों के खिलाफ डीजल शेड में विरोध प्रदर्शन किया है.