होशंगाबाद। इटारसी शहर की आदिवासी सेवा समिति, तिलक सिंदूर और अन्य सहयोगी संगठनों ने जमानी बीट वन परिक्षेत्र के वनकर्मियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जहां 21 सितंबर यानी सोमवार को इन वनकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर समिति के सदस्यों द्वारा वाहन रैली निकालकर कलेक्टर और डीएफओ को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
समिति सदस्यों का आरोप है कि, वन परिक्षेत्र अधिकारी के संरक्षण में डिप्टी रेंजर आरके वर्मा, बीटगार्ड विनोद यादव, अशोक राजपूत और राज कुमार ने ग्रीन इंडिया मिशन के तहत इमलीपानी बीट RF160.161 में हुए पौधरोपण में भ्रष्टाचार किया है. ये वनकर्मी जंगल में अवैध रूप से सागौन की कटाई करवाने में लगे हुए हैं.
सदस्यों ने बताया कि, तिलक सिंदूर आदिवासी सेवा समिति द्वारा पूर्व में भी वन विभाग द्वारा पौधारोपण में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत की गई थी. वहीं बीट में पेड़ काटने का भी मामला उठाया गया, जिसके मद्देनजर ज्ञापन सौंपकर वनकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी.