होशंगाबाद। प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य विभाग पल्लवी जैन गोविल ने शनिवार को होशंगाबाद जिले के प्रवास के दौरान कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा का औचक निरीक्षण किया. वहीं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. इस दौरान प्रमुख सचिव ने छात्राओं से बातचीत भी की.
पल्लवी जैन गोविल ने कन्या शिक्षा परिसर के भवन निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग करने तथा निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश पीआईयू के अधिकारियों को दिए. उन्होंने विद्यालय की दीवारों में आई दरारों तथा विद्युत बोर्ड को शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए. इस अवसर पर प्रमुख सचिव ने कक्षा 10 वीं एवं 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं से उनकी परीक्षाओं की तैयारियों की जानकारी भी ली. उन्होंने छात्राओं को परीक्षाओं में अच्छे अंकों से सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करने तथा प्रदेश की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज कराने हेतु प्रोत्साहित किया.