ETV Bharat / state

पूछताछ के नाम पर 14 दिनों तक परिवार के साथ पुलिस का टॉर्चर !, बच्चों को भी नहीं छोड़ा - मानसिक प्रताड़ना

हरदा पुलिस पर एक परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. पीड़ित परिवार आईजी के पास शिकायत लेकर पहुंचे.

14 दिनों तक पुलिस ने दी मानसिक यातना
author img

By

Published : May 31, 2019, 8:20 AM IST

होशंगाबाद। पूछताछ के नाम पर हरदा की छीपाबड़ पुलिस पर एक परिवार को पिछले 14 दिनों तक परेशान करने का आरोप लगा है. इस परिवार में पति-पत्नी, दो मासूम और उनकी नानी शामिल है. पुलिस की इसी प्रताड़ना की शिकायत लेकर ये परिवार आईजी ऑफिस पहुंचा.

14 दिनों तक पुलिस ने दी मानसिक यातना

पीड़ित ने बताया कि छीपाबड़ पुलिस पूरे दिन परिवार को धूप में बैठा कर रखती थी. न तो उन्हें खाने के लिए कुछ मिलता था और न ही सोने की जगह मिलती थी. पूछताछ के लिए उन्हें देर रात 12 बजे तक पुलिस स्टेशन में बिठाया जाता था, इसलिए पूरे परिवार को रोज रेलवे स्टेशन पर सोकर रात गुजारनी पड़ती थी. दरअसल, जितेंद्र की पत्नी की छोटी बहन के पति पर 420 का मामला सामने आया था. इसी की पूछताछ करने के लिए पुलिस इस परिवार को 14 दिनों से मानसिक प्रताड़ना दे रही है.

पीड़ित बताते हैं कि उनके सामने खाने के लाले पड़ गए थे, क्योंकि वो ऐसा काम करते हैं कि रोज कमा सकें, लेकिन पुलिस की प्रताड़ना के चलते उन्हें रोटी भी पड़ोसियों से मांग-मांग कर खानी पड़ी. उन्होंने बताया कि आईजी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उन्हें कोई प्रताड़ित नहीं करेगा.

होशंगाबाद। पूछताछ के नाम पर हरदा की छीपाबड़ पुलिस पर एक परिवार को पिछले 14 दिनों तक परेशान करने का आरोप लगा है. इस परिवार में पति-पत्नी, दो मासूम और उनकी नानी शामिल है. पुलिस की इसी प्रताड़ना की शिकायत लेकर ये परिवार आईजी ऑफिस पहुंचा.

14 दिनों तक पुलिस ने दी मानसिक यातना

पीड़ित ने बताया कि छीपाबड़ पुलिस पूरे दिन परिवार को धूप में बैठा कर रखती थी. न तो उन्हें खाने के लिए कुछ मिलता था और न ही सोने की जगह मिलती थी. पूछताछ के लिए उन्हें देर रात 12 बजे तक पुलिस स्टेशन में बिठाया जाता था, इसलिए पूरे परिवार को रोज रेलवे स्टेशन पर सोकर रात गुजारनी पड़ती थी. दरअसल, जितेंद्र की पत्नी की छोटी बहन के पति पर 420 का मामला सामने आया था. इसी की पूछताछ करने के लिए पुलिस इस परिवार को 14 दिनों से मानसिक प्रताड़ना दे रही है.

पीड़ित बताते हैं कि उनके सामने खाने के लाले पड़ गए थे, क्योंकि वो ऐसा काम करते हैं कि रोज कमा सकें, लेकिन पुलिस की प्रताड़ना के चलते उन्हें रोटी भी पड़ोसियों से मांग-मांग कर खानी पड़ी. उन्होंने बताया कि आईजी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उन्हें कोई प्रताड़ित नहीं करेगा.

Intro:होशंगाबाद । पूछताछ के नाम पर 2 मासूम ओर मिया बीबी ओर सास को 14 दिन तक बिठाईं रही पुलिस । फरियादी आईजी आफिस पहुंचकर फुट फूट कर रोकर आपबीती सुना रहे। हरदा जिले के छिपावड थाने का मामले सामने आया जहाँ एक 420 के मामले मे छोटी बहन के पति के भाग जाने के बाद केवल सन्देह के आधार 2 मासूम बच्चों ओर पति पत्नी को थाने मे 14 दिन तक बिठाकर रखा । ओर अब उस परिवार पर घर के खाने की मुसीबत आ गई पड़ोसियों से मांग मांग कर खिलाने को मजबूत हो रहे है ।


Body: दरअसल हरदा जिले के खिड़कियां में अभिषेक जैन जो कि अनाज खरीदी का काम करता था उसके द्वारा करीब 241 किसानों का करोड़ों रुपए का अनाज खरीद कर फरार हो गया और इसी के रिश्तेदार जितेंद्र पांडे और पत्नी सुनीता पांडे जोकि आरोपी अभिषेक जैन की रिश्तेदार है इसी बात को को लेकर छीपाबड़ पुलिस इन दोनों को होशंगाबाद से ले आई और लगातार 14 दिन तक और सुबह 8:00 बजे से रात 12:00 बजे तकपूछताछ के नाम पर बिठाकर कर रखती वहीं महिला से जितेन्द्र पांडे की पत्नी को रात 12 बजे रेलवे स्टेशन पर रुकने का पुलिस द्वारा कहा जाता और लिखित में ले लिया जाता की मर्ज़ी से थाने से जा रही है और जेल मे बन्द करने के नाम पर थाने मे बिठा लिया जाता । जितेन पांडे ड्राइविंग का काम करता है और लगातार 14 दिन से थाने में बैठा हुआ है जिसके चलते दो टाइम का खाने का भी नहीं बचा है जितेंद्र को पड़ोसियों से मांग कर अपने बच्चों और परिवार का भरण पोषण कर रहा है इसी बात को लेकर परिवार आईजी के पास पहुंचा जहां आईजी ने ईस पर करवाई करने की बात कही है।

बाइट जितेंद्र पांडेय ( पीड़ित)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.