होशंगाबाद। एक ओर जहां पुलिस 24 घंटे तैनात होकर लोगों से लॉकडाउन का पालन करवा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ शहर में हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने में भी पीछे नहीं है. इसी कड़ी में इटारसी पुलिस ने अवैध शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से 60 लीटर अवैध शराब भी बरामद की है.
जानकारी के मुताबिक इटारसी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग शहर में शराब तस्करी कर रहे हैं. जिसके बाद थाना प्रभारी दिनेश चौहान के निर्देशन में तुरंत एक गठित की गई, जिसके बाद पुलिस ने शराब तस्करों को धर दबोचा और 60 लीटर शराब जब्त की.