होशंगाबाद। इटारसी में कोरोना के अबतक 26 मामलें सामने आ चुके हैं, जिसके चलते प्रशासन ने शहर में 7 कंटेनमेंट एरिया बनाए हैं. वहीं आज नाले मोहल्ले कंटेनमेंट जोन के लोग राशन, दूध, सब्जी नहीं मिलने के लिए सड़कों पर उतर आए और प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया.
महिलाओं का आरोप है कि बाकी कंटेनमेंट एरिया में सब्जी, राशन, दूध दिया जा रहा है, लेकिन इस एरिया में अबतक राशन, दूध नहीं दिया गया है. महिलाओं का कहना है कि इस एरिया में छोटे-छोटे बच्चे हैं बावजूद इसके अनदेखी की जा रही है.
एसडीएम सतीश राय और सीएमओ सीपी राय ने सभी को आश्नासन दिया जिसके बाद भीड़ लगाए हुए लोग अपने-अपने घरों की ओर रवाना हुए. इटारसी में कोरोना के अबतक 26 संक्रमित मामले मिल चुके हैं, 125 लोगों को शहर के बाहर क्वॉरेंटाइन किया हुआ हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग भी देखने को नहीं मिली.