होशंगाबाद। जिले का दौरा करने पहुंचे प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने तीन साल पहले आज के दिन हुई नोटबंदी को बीजेपी की सबसे बड़ी गलती बताया. पीसी शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तीन साल पहले लिए गए फैसले से आज देश बहुत पीछे चला गया है. मोदी सरकार केवल नाटक करना जानती है. पहले सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर नाटक किया कुछ इसी तरह नोटबंदी का नाटक भी था.
पीसी शर्मा ने कहा कि नोटबंदी के चलते व्यापार और रोजगार ठप्प हो गए. लाखों लोग बेरोजगार हुए. नोटबंदी के चलते ही पहली बार सरकार को रिजर्व बैंक से लोन लेना पड़ा. पीसी शर्मा ने कहा कि कि नोटबंदी से केवल देश को नुकसान हुआ है. इसका फायदा कुछ नहीं हुआ. जिसके चलते देश के विकास की गति रुकी है. उन्होंने कहा आज देश में जो मंदी है उसकी घोषणा हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नोटबंदी के बाद ही कर दी थी.
व्यवसाय के लिए राजनीति करती है बीजेपी-शिवसेना
महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच सरकार गठन पर मचे घमासान पर भी पीसी शर्मा ने दोनों पार्टियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल व्यवसाय के लिए राजनीति करती है. इस बार दोनों पार्टियों में व्यवसाय के लिए घमासान मचा हुआ है. पहले पांच साल बीजेपी ने व्यवसाय किया अब शिवसेना व्यवसाय करना चाहती है. जैसे ही दोनों पार्टी में कोई डील हो जाएगी, महाराष्ट्र में सरकार बन जाएगी.