होशंगाबाद। पचमढ़ी स्थित मध्य प्रदेश के दूसरे राजभवन में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. राजभवन में कार्यरत कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है. राज्यपाल के संभावित दौरे को देखते हुए सभी कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट कराए गए थे, जिसमें राजभवन में कार्यरत कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. एसडीएम नितिन टाले ने बताया कि, संबंधित कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर उसके इलाज की व्यवस्था की गई है. साथ ही परिजनों को क्वारंटाइन किया गया है. राजभवन और कर्मचारी आवासों को सेनेटाइज किया गया है.
एसडीएम ने बताया की, संदिग्ध पाए जाने के बाद राजभवन के 11 कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें से एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो कि राजभवन में होमगार्ड का सैनिक है और सुरक्षा में तैनात था. सैनिक बनखेड़ी ब्लॉक का रहने वाला बताया जा रहा है और प्रतिदिन अपडाउन करता था. ऐसे में कर्मचारी के मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है, साथ ही कर्मचारी का इलाज कोविड सेंटर में किया जा रहा है. फिलहाल पिपरिया ब्लॉक में 67 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से 17 एक्टिव हैं. वही होशंगाबाद जिले में अभी तक 347 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं. जिले भर में अब तक 10 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. 223 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके है. वहीं 73 मरीज एक्टिव हैं.