ETV Bharat / state

होशंगाबाद में तेजी से बन रहा ऑक्सीजन प्लांट, जल्द होगा शुरू

author img

By

Published : Aug 1, 2021, 3:31 AM IST

होशंगाबाद डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट का काम तेजी से चल रहा है. जल्द ही प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा. यह प्लांट कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए लगाया जा रहा है.

oxygen plant
ऑक्सीजन प्लांट

होशंगाबाद। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिले में ऑक्सीजन प्लांट की तैयारियां जोरो पर हैं. इटरासी के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के जल्द शुरू होने के उम्मीद जतायी जा रही है. इसकी सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं. कुछ पार्टस के आने के बाद यह शुरू हो जाएगा.

चिकित्सालय को जल्द मिलेगी नई सौगात
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय को जल्द नई सौगात मिलने वाली है. चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि कोरोना काल में भारी मात्रा में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण इटारसी में यह आक्सीजन प्लांट तैयार किया जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की इतनी अधिक कमी हो गई थी कि मरीजों को ऑक्सीजन मिलना मुश्किल हो गया था.

जिले प्रशासन ने दिए निर्देश
डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि आने वाली कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए यह प्लांट चिकित्सालय में बनाया गया है. प्रशासन ने निर्णय लिया है कि इटारसी में ऑक्सीजन प्लांट का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण होना चाहिए.

सागर की 'सांसें' लेकर सूरत से आया टैंकर, एक हफ्ते में ही देने लगेगा 'जिंदगी'

आरके चौधरी ने बताया कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में आईसीयू वार्ड में सर्व सुविधा युक्त 14 बेड का आईसीयू वार्ड तैयार किया जा रहा है. इससे मरीजों को सुविधा का लाभ मिलेगा और मरीजों को रेफर करने की समस्या से निदान मिलेगा. अभी आईसीयू वार्ड का कार्य जारी है. लगभग 45 दिनों में यह कार्य पूरा हो जाएगा.

होशंगाबाद। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिले में ऑक्सीजन प्लांट की तैयारियां जोरो पर हैं. इटरासी के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के जल्द शुरू होने के उम्मीद जतायी जा रही है. इसकी सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं. कुछ पार्टस के आने के बाद यह शुरू हो जाएगा.

चिकित्सालय को जल्द मिलेगी नई सौगात
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय को जल्द नई सौगात मिलने वाली है. चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि कोरोना काल में भारी मात्रा में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण इटारसी में यह आक्सीजन प्लांट तैयार किया जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की इतनी अधिक कमी हो गई थी कि मरीजों को ऑक्सीजन मिलना मुश्किल हो गया था.

जिले प्रशासन ने दिए निर्देश
डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि आने वाली कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए यह प्लांट चिकित्सालय में बनाया गया है. प्रशासन ने निर्णय लिया है कि इटारसी में ऑक्सीजन प्लांट का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण होना चाहिए.

सागर की 'सांसें' लेकर सूरत से आया टैंकर, एक हफ्ते में ही देने लगेगा 'जिंदगी'

आरके चौधरी ने बताया कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में आईसीयू वार्ड में सर्व सुविधा युक्त 14 बेड का आईसीयू वार्ड तैयार किया जा रहा है. इससे मरीजों को सुविधा का लाभ मिलेगा और मरीजों को रेफर करने की समस्या से निदान मिलेगा. अभी आईसीयू वार्ड का कार्य जारी है. लगभग 45 दिनों में यह कार्य पूरा हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.