होशंगाबाद। शहर के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद बेहद जटिल ऑपरेशन किया, जो पूरी तरह सफल भी रहा. मछली पकड़ने का कांटा एक महिला और पुरुष के हाथ में फंस गया था. जिसे दो घंटे की सर्जरी में डॉक्टरों की टीम ने अलग किया. दोनों मरीज बुआ भतीजा हैं.
घटना सीहोर जिले के बनेठा गांव की है. जहां महिला-पुरूष पर गांव के ही एक युवक ने मछली पकड़ने वाले कांटे से हमला कर दिया. जिससे दोनों के हाथ कांटे में बुरी तरह फंस गए. घटना के बाद दोनों को तत्काल होशंगाबाद के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां दो घंटे के ऑपरेशन के बाद दोनों के हाथ से कांटा निकाला गया.
ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर वीरेंद्र राजपूत का कहना है कि ये अभी तक का पहला और अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें दो लोगों का हाथ मछली के एक ही कांटे से जुड़ गया था. कई घंटों की सर्जरी के बाद इसे अलग किया गया है. इस तरह की सर्जरी पहली बार की गई है. फिलहाल दोनों मरीजों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. जहां समय-समय पर उनकी जांच की जा रही है.