होशंगाबाद। देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, जिसके विरोध में इटारसी में बेरोजगारी दिवस पर देश के बेरोजगार युवाओं के समर्थन में युवा कांग्रेस और नगर कांग्रेस इटारसी ने शहर के जयस्तम्भ चौक पर मोदी सरकार का विरोध प्रदर्शन किया.
इस सांकेतिक प्रदर्शन में कांग्रेसियों ने नींद में सो रही निक्कमी सरकार को जगाने के लिए थाली, घंटी बजाकर, नारेबाजी कर विरोध किया. प्रदर्शन के दौरान कोरोना नियमों को ध्यान में रखा गया और सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनेटाइजर का प्रयोग किया गया.
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने कहा कि देश में बढ़ रही बेरोजगारी के लिए मोदी सरकार दोषी है. जबसे सरकार सत्ता में आयी है हर मुद्दे पर विफल है, फिर वो चाहे नोटबन्दी, जीएसटी, गलत लॉकडाउन, जैसा निर्णय सरकार की आर्थिक विफलता को साबित करता है. वहीं आज हालात ये हैं कि जीडीपी न्यूनतम स्तर -24 हो गई है, वहीं सरकारी कंपनियों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है, उधोग धन्धे बन्द हो रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले, युवाओं को दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था. मोदी सरकार के 6 साल के कार्यकाल में 15 करोड़ लोग संगठित व असंगठित क्षेत्र में बेरोजगार हो गए हैं. वहीं बड़ी संख्या में लोग आत्महत्या कर रहे हैं और सरकार सो रही है.
युवा कांग्रेस नेता विक्रमादित्य तिवारी ने कहा कि युवा कांग्रेस देश के बेरोजगार युवाओं की आवाज रोजगार दो के समर्थन में और इस निक्कमी सरकार व अब तक सबसे ज्यादा बेरोजगारी बढ़ाने वाले प्रधानमंत्री के विरोध में पीएम मोदी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मना रही है. युवा कांग्रेस नेता सौम्य दुबे ने कहा कि इस देश में अभी तक के सबसे निकम्मे प्रधानमंत्री को जगाने के लिये और देश के बेरोजगार युवाओं के समर्थन में रोजगार की मांग को लेकर जगाने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है.
वहीं बेरोजगार दिवस के अवसर पर सम्राट तिवारी, गुफरान अंसारी, हीरा ठाकुर,रामशंकर सोनकर,राहुल दुबे,सतीश बेस,पिंकी शर्मा,अनीश भाट,गोल्डी साहू,सोनू बकोरिया, फैजान खान,ईशान यादव,भानु भदौरिया,जय जुनानिया,विपुल चरण,दिनेश मासाब,आशीष पांडे,पवन शर्मा,विजय यादव,गोविंद सिंह, शेख फारुख, शेख एजाज,हीरेन्द्र मानकर,श्याम तिवारी,नर्मदा रैकवार,नमन पांडे,तक्ष दुबे,नमन मिश्रा,कन्हैयालाल वामने,आयुष भदौरिया सहित अनेक कांग्रेसी मौजूद रहे.