नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में लगातार आवारा मवेशियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, जिसके चलते आवारा मवेशी रोड पर आसानी से देखे जा सकते हैं. वहीं एक वीडियो नर्मदपुरम में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें तीन सांड आपस में लड़ाई करते हुए कुछ कार एवं बाइकों को रौंदते हुए वहां से भाग खड़े हुए. राहगीरों ने उन्हें भगाने का प्रयास भी किया, लेकिन उन्होंने बाइक और कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. Narmadapuram Bulls Fight
सांड की लड़ाई देख सहमें लोग: दरअसल घटना कल की बताई जा रही है, जिसमें राजा मोहल्ला जुमेरती का वीडियो बताया जा रहा है, इसमें 3 सांड एक रोड पर आपस में लड़ाई करते हुए आसानी से देखे जा सकते हैं. वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा डंडे से उन्हें भगाने का प्रयास किया गया, लेकिन सांड आपस में लड़ाई करते हुए वहां से भाग खड़े हुए, भगाने वाला युवक भी डर के एक तरफ छुप गया. लड़ाई देख राहगीर भी सहम हुए, फिलहाल यह वीडियो घटनास्थल पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Video Viral खंडवा में आवारा सांड का आतंक, बुर्जुग महिला को हवा में उछालकर पटका
लगातार बढ़ रहे मवेशी, नगरपालिका कर रही अनदेखी: वही देखा जाए तो नर्मदापुरम में लगातार सांड, गाय एवं सूअर आसानी से रोड पर देखे जा सकते हैं, जिन से आए दिन राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों की मानें तो नई नगरपालिका का गठन होने के बाद अभी तक आवारा मवेशियों के लिए किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है. हालांकि नगर पालिका की ओर से कुछ मवेशियों को इससे पहले पकड़कर बाहर पहुंचाया गया था, लेकिन अब इनकी संख्या शहर में बढ़ती जा रही है.