नर्मदापुरम। 26 फरवरी 2023 को मुंबई से 23 साल का राहुल अपने दादा ससुर की मौत की खबर सुनने के बाद अपने गांव बिहार आ रहा था. उसे क्या मालूम कि उसकी मौत इटारसी के रामपुर में हो जाएगी. मुंबई से ट्रेन चलने के बाद उसने घर में पत्नी और परिजनों को बताया था कि वह आ रहा है, लेकिन अगले दिन इटारसी से खबर मिलती है कि आप के बेटे की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली है. जिसके बाद मृतक के पिता नंदकिशोर साह अपने कुछ साथियों के साथ इटारसी पहुंचे. अंतिम संस्कार के बाद पुलिस ने राहुल का मोबाइल और अन्य सामान परिजनों को सौंप दिया. राहुल के पिता नंदकिशोर ने घर पहुंचकर राहुल का मोबाइल चेक किया तो वह हैरान रह गए. ट्रेन में राहुल और पैंट्रीकार के कर्मचारी के बीच हुए झगड़ा का वीडियो उसके मोबाइल में मौजूद था. हालांकि इन वीडियो में सिर्फ राहुल की आवाज आ रही है, उसका चेहरा नहीं दिख रहा है.
परिजनों ने पैंट्रीकार के कर्मचारी पर लगाए आरोप: राहुल के पिता नंदकिशोर साह, चाचा बालक साह का आरोप है कि राहुल के साथ पैंट्रीकार के कर्मचारी ने मारपीट की और उसे ट्रेन से फेंका होगा. इस घटना को 1 माह हो गए हैं, परिजन इंसाफ के लिए इटारसी पहुंचे हुए हैं. इस संबंध में रामपुर के थाना प्रभारी खुमान सिंह पटेल ने बताया कि ''ट्रेन के लोको पायलट से मेमो मिला था कि किसी युवक ने आत्महत्या कर ली है. जिस पर मर्ग कायम कर परिजनों को इसकी सूचना दी थी''. परिजनों का आरोप है कि ट्रेन में राहुल का झगड़ा हुआ है और पैंट्रीकार के कर्मियों ने उसे ट्रेन से फेंक दिया है. इस मामले में जांच की जा रही है. राहुल कौन सी ट्रेन से आ रहा था, इसके बारे में लोकमान्य तिलक से भी पता लगाया जा रहा है.
Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर |
27 फरवरी को मिली थी बेटे की मौत की खबर: पिता नंदकिशोर शाह ने रोते हुए बताया कि ''मेरा बेटा राहुल कुमार (उम्र 23 साल) मुंबई में मेहनत मजदूरी का काम करता था. वह 26 फरवरी 2023 को ट्रेन नं. 12141 लोकमान तिलक पाटलीपुत्र से अपने गांव बिहार पटना के लिए यात्रा कर रहा था. 27 फरवरी 2023 को शाम 8 बजे नर्मदापुरम के रामपुर गुर्रा थाने से सूचना मिली थी कि राहुल कुमार नाम के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. खबर मिलते ही मैं परिवार के साथ मुजफ्फरपुर से इटारसी मरचुरी रूम पहुंचे. अपने बेटे की पहचान करके शव का दाह संस्कार इटारसी में ही किया. थाना रामपुर गुर्रा पुलिस वालों ने मेरे बेटे के 2 मोबाइल दिये थे. हम लोग मोबाइल लेकर अपने गांव आए, यहां मोबाइल चेक किए तो उसमे मेरे बेटे का झगड़ा होते विडियो मिला. वीडियों में टीटी सहित कई लोग दिख रहे हैं. इस संबंध में जब थाना रामपुर गुर्रा को बताया तो उन लोगों ने दोनों मोबाइल वापस ले लिए''. इस लड़ाई झगड़े के चार वीडियो सामने आए हैं जो मृतक के पिता ने दिए हैं.
कोरोनाकाल में हुई थी शादी, 9 माह का है बच्चा: राहुल की शादी लॉकडाउन के दौरान हुई थी. उसका एक 9 माह का बच्चा भी है. घर में कमाने वाला बेटा था. मुंबई में वह मोबाइल एसेसरी बेचने का काम करता था. पिता ने बताया कि घर में बड़ी बेटी की शादी हो गई है और राहुल की मौत के बाद अब उनके घर में एक 13 साल का बेटा संजय ही बचा है. संजय की मां का पहले ही देहांत हो चुका है.