ETV Bharat / state

नर्मदा घाट पर रेत खनन पर कार्रवाई के दौरान SDM को दिखाई थी पहचान की धौंस, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया मामला दर्ज

author img

By

Published : May 10, 2022, 8:00 PM IST

अवैध रेत के खनन को लेकर अब अपराधियों को अधिकारियों का भी खौफ नजर नहीं आ रहा. इसी का नतीजा है कि नर्मदा घाट पर रेत खनन पर कार्रवाई के दौरान एसडीएम को अवैध खनन करने वालों ने पहचान की धौंस दिखाई थी. इसपर पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. (narmadapuram police case against sand mining)

Narmadapuram police registered a case against sand mafia
नर्मदापुरम पुलिस ने रेत माफियाओं पर केस दर्ज

नर्मदापुरम। लगातार अवैध रेत उत्खनन और परिवहन जारी रहने पर खनिज विभाग ने खाना पूर्ति करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. ताजा मामला शिवपुर क्षेत्र के डिमावर गांव का है. जहां चोरी की रेत से भरी नाव को छुड़ाने गए एसडीएम, तहसीलदार से अपराधियों ने बहस कर लिया. घटना के बाद रेत माफिया के खिलाफ अब मामला शिवपुर थाने में दर्ज हुआ है. नसरुल्लागंज के रहने वाले आरोपी रमाकांत यादव के खिलाफ शिवपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. (narmadapuram police action on sand mining)

नर्मदापुरम पुलिस ने रेत माफियाओं पर केस दर्ज

SDM को दिखाई पहचान की धौंस: कलेक्टर के निर्देश पर नर्मदा नदी से रेत के अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने सिवनी-मालवा एसडीएम अनिल जैन ने शुक्रवार यानी की 6 मई की दोपहर कार्रवाई की. शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम डिमावर के नर्मदा घाट पर छापामार कार्रवाई की गई. इस दौरान नर्मदा घाट से तीन कश्तियों को रेत का अवैध खनन परिवहन करते पकड़ा गया. टीम को देखते ही रेत का अवैध खनन कर रहे मजदूर और कश्तियों के चालक कश्तियों को लेकर नर्मदा नदी के उस पार सीहोर जिले की तरफ भागने लगे. तभी टीम ने घेराबंदी कर तीन कश्तियों को पकड़ा और उनके इंजन को जब्त कर शिवपुर थाने को सुपुर्द कर जब्ती पंचनामा बनाया. (sand mining at narmada ghat narmadapuram)

रेत माफिया ने पुलिस पर किया हमला, एक आरक्षक घायल

शासकीय कार्य में बाधा का अपराध दर्ज: इस कार्रवाई के दौरान डिमावर गांव के रमाकांत यादव ने आकर धौंस जताते हुए एसडीएम, तहसीलदार से बहस की. रमाकांत यादव ने धमकाते हुए नाव छोड़ने की बात कही. इसके साथ ही दूसरे जिले में आकर कार्रवाई करने को लेकर भी सवाल खड़े किए. इसपर SDF ने मौके से तीन कश्तियों को रेत का अवैध खनन करते पकड़ा है. तीनों कश्तियों के इंजन जब्त कर शिवपुर थाने भेजे गए हैं. इस दौरान प्रशासन के स्टॉफ ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया. वीडियो के आधार पर बहस करने वाले युवक पर कार्रवाई कराई जा रही है. बहस और धौंस जताने वाले रमाकांत के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का अपराध दर्ज किया गया है. (narmadapuram police case against sand mining)

नर्मदापुरम। लगातार अवैध रेत उत्खनन और परिवहन जारी रहने पर खनिज विभाग ने खाना पूर्ति करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. ताजा मामला शिवपुर क्षेत्र के डिमावर गांव का है. जहां चोरी की रेत से भरी नाव को छुड़ाने गए एसडीएम, तहसीलदार से अपराधियों ने बहस कर लिया. घटना के बाद रेत माफिया के खिलाफ अब मामला शिवपुर थाने में दर्ज हुआ है. नसरुल्लागंज के रहने वाले आरोपी रमाकांत यादव के खिलाफ शिवपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. (narmadapuram police action on sand mining)

नर्मदापुरम पुलिस ने रेत माफियाओं पर केस दर्ज

SDM को दिखाई पहचान की धौंस: कलेक्टर के निर्देश पर नर्मदा नदी से रेत के अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने सिवनी-मालवा एसडीएम अनिल जैन ने शुक्रवार यानी की 6 मई की दोपहर कार्रवाई की. शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम डिमावर के नर्मदा घाट पर छापामार कार्रवाई की गई. इस दौरान नर्मदा घाट से तीन कश्तियों को रेत का अवैध खनन परिवहन करते पकड़ा गया. टीम को देखते ही रेत का अवैध खनन कर रहे मजदूर और कश्तियों के चालक कश्तियों को लेकर नर्मदा नदी के उस पार सीहोर जिले की तरफ भागने लगे. तभी टीम ने घेराबंदी कर तीन कश्तियों को पकड़ा और उनके इंजन को जब्त कर शिवपुर थाने को सुपुर्द कर जब्ती पंचनामा बनाया. (sand mining at narmada ghat narmadapuram)

रेत माफिया ने पुलिस पर किया हमला, एक आरक्षक घायल

शासकीय कार्य में बाधा का अपराध दर्ज: इस कार्रवाई के दौरान डिमावर गांव के रमाकांत यादव ने आकर धौंस जताते हुए एसडीएम, तहसीलदार से बहस की. रमाकांत यादव ने धमकाते हुए नाव छोड़ने की बात कही. इसके साथ ही दूसरे जिले में आकर कार्रवाई करने को लेकर भी सवाल खड़े किए. इसपर SDF ने मौके से तीन कश्तियों को रेत का अवैध खनन करते पकड़ा है. तीनों कश्तियों के इंजन जब्त कर शिवपुर थाने भेजे गए हैं. इस दौरान प्रशासन के स्टॉफ ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया. वीडियो के आधार पर बहस करने वाले युवक पर कार्रवाई कराई जा रही है. बहस और धौंस जताने वाले रमाकांत के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का अपराध दर्ज किया गया है. (narmadapuram police case against sand mining)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.