ETV Bharat / state

Narmadapuram News: अमानक मूंग खरीदी के मामले में कलेक्टर के निर्देश पर जांच कमेटी ने लिए वेयरहाउस से सैंपल - नर्मदापुरम जिले में मूंग खरीदी

नर्मदापुरम जिले में मूंग खरीदी के मामले में कलेक्टर ने जांच कमेटी का गठन किया है. जांच कमेटी ने वेयर हाउस से नमूने एकत्र किए हैं. बता दें कि मूंग खरीदने वाले ने इसे अमानक बताकर जिला प्रशासन से शिकायत की थी.

Narmadapuram News
अमानक मूंद खरीदी के मामले में लिए वेयरहाउस से सैंपल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 5:15 PM IST

नर्मदापुरम। जिले के सोहागपुर में वर्ष 2022 में श्रीरंग वेयरहाउस, महालक्ष्मी एग्रो वेयरहाउसिंग एवं रितु वेयरहाउस में मेसर्स महेश ट्रेडर्स मंगलवारा बाजार पिपरिया द्वारा ई-नीलामी के माध्यम से मूंग की खरीदी की गई थी. जिसमें माल उठाने के दौरान अमानक मूंग मिलने पर क्रेता द्वारा प्रबंधक संचालक मध्य प्रदेश विपणन संघ को अमानक मूंग की वीडियो बनाकर संबंधित खरीदी केंद्रों के विरुद्ध शिकायत की. स्टेग के बीच में अमानक मूंग रखी गई थी. जिसमें खरीदी करने वाली सोसाइटियों एवं वेयरहाउस संचालकों की भूमिका संदेह नजर आती है.

ये हैं कमेटी में : मूंग खरीदी के बाद से पिछले वर्ष से माल संबंधित वेयरहाउस पर ही रखा है. मूंग के अमानक होने का पता तब चला, जब क्रेता द्वारा माल उठाया जाने लगा. प्रबंधक संचालक विपणन संघ के जांच के आदेश के बाद नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज सिंह द्वारा जिला स्तरीय जांच दल का गठन किया गया. जिसमें जेआर हेड उपसंचालक कृषि, ज्योति जैन सिंघाई नियंत्रक जिला आपूर्ति नियंत्रक, बासुदेव दवड़े जिला प्रबंधक मध्य प्रदेश स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन, शुभम मिश्रा उपायुक्त सहकारिता, अकील खान प्रभारी जिला प्रबंधक आपूर्ति निगम नागरिक आपूर्ति निगम और देवेंद्र यादव जिला विपणन अधिकारी हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

जांच के बाद होगी कार्रवाई : समिति ने जांच कर सैंपल लिए. इस संबंध में उपसंचालक कृषि नर्मदापुरम जे आर हेड़ाउ ने बताया कि विपणन संघ के वरिष्ठ कार्यालय में मैसर्स महेश ट्रेडर्स पिपरिया द्वारा अमानत मूंग खरीदी से संबंधित शिकायत की गई थी. कलेक्टर के आदेश अनुसार जिला स्तरीय जांच दल ने श्रीरंग वेयरहाउस, महालक्ष्मी एग्रो वेयरहाउस एवं रितु वेयरहाउस में जांच कर सैंपल लिए गए हैं. सैंपल की जांच के निष्कर्ष के उपरांत यदि मूंग अमानक पाई जाती है तो दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

नर्मदापुरम। जिले के सोहागपुर में वर्ष 2022 में श्रीरंग वेयरहाउस, महालक्ष्मी एग्रो वेयरहाउसिंग एवं रितु वेयरहाउस में मेसर्स महेश ट्रेडर्स मंगलवारा बाजार पिपरिया द्वारा ई-नीलामी के माध्यम से मूंग की खरीदी की गई थी. जिसमें माल उठाने के दौरान अमानक मूंग मिलने पर क्रेता द्वारा प्रबंधक संचालक मध्य प्रदेश विपणन संघ को अमानक मूंग की वीडियो बनाकर संबंधित खरीदी केंद्रों के विरुद्ध शिकायत की. स्टेग के बीच में अमानक मूंग रखी गई थी. जिसमें खरीदी करने वाली सोसाइटियों एवं वेयरहाउस संचालकों की भूमिका संदेह नजर आती है.

ये हैं कमेटी में : मूंग खरीदी के बाद से पिछले वर्ष से माल संबंधित वेयरहाउस पर ही रखा है. मूंग के अमानक होने का पता तब चला, जब क्रेता द्वारा माल उठाया जाने लगा. प्रबंधक संचालक विपणन संघ के जांच के आदेश के बाद नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज सिंह द्वारा जिला स्तरीय जांच दल का गठन किया गया. जिसमें जेआर हेड उपसंचालक कृषि, ज्योति जैन सिंघाई नियंत्रक जिला आपूर्ति नियंत्रक, बासुदेव दवड़े जिला प्रबंधक मध्य प्रदेश स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन, शुभम मिश्रा उपायुक्त सहकारिता, अकील खान प्रभारी जिला प्रबंधक आपूर्ति निगम नागरिक आपूर्ति निगम और देवेंद्र यादव जिला विपणन अधिकारी हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

जांच के बाद होगी कार्रवाई : समिति ने जांच कर सैंपल लिए. इस संबंध में उपसंचालक कृषि नर्मदापुरम जे आर हेड़ाउ ने बताया कि विपणन संघ के वरिष्ठ कार्यालय में मैसर्स महेश ट्रेडर्स पिपरिया द्वारा अमानत मूंग खरीदी से संबंधित शिकायत की गई थी. कलेक्टर के आदेश अनुसार जिला स्तरीय जांच दल ने श्रीरंग वेयरहाउस, महालक्ष्मी एग्रो वेयरहाउस एवं रितु वेयरहाउस में जांच कर सैंपल लिए गए हैं. सैंपल की जांच के निष्कर्ष के उपरांत यदि मूंग अमानक पाई जाती है तो दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.