नर्मदापुरम। वीडियो में जंगल सफारी के दौरान यह बाघिन अपने तीन शावकों को मुख्य मार्ग से होती हुई सुरक्षित स्थान पर जा रही है. इस वीडियो को जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों ने बना लिया था. इसके बाद इस वीडियो को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने जारी किया है.
रिजर्व प्रबंधन भी उत्साहित : रिजर्व प्रबंधन ने लिखा है कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के पर्यटन क्षेत्र में पहली बार शावकों के साथ पर्यटकों ने देखा है. इस तरह के नजारे पार्क प्रबंधन द्वारा उत्साह को और बढ़ाते हैं और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हैं. साथ ही लिखा है कि बड़े संरक्षण लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए छोटे कदम.
प्रकृति की सुंदरता समेटे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, जानिए क्यों है खास
बाघों की संख्या बढ़ी : बता दें कि सतपुडा टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ती जा रही है. वीडियो में देखा गया है कि बाघिन के साथ तीन शावक आराम से चहलकदमी कर रहे हैं. इस 36 सेकंड के वीडियो में बाघिन जंगल मार्ग में बेफिक्र दिख रही है.