होशंगाबाद। जिला राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल आज इटारसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि 'सदन में विपक्ष को बोलने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रजातंत्रिक तरीके से प्रजातंत्र की हत्या की जा रही हैं. इससे बड़ा तानाशाह रवैया क्या हो सकता है.' वे इटारसी में कई कार्यक्रमों में शामिल होने आए हुए है.
उन्होंने कहा कि 'पीएम नरेंद्र मोदी हिटलर से भी आगे निकलना चाहते है. सदन में विपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, लेकिन जब सरकार तानाशाह बनने पर उतारू हो जाये क्या किया जा सकता है. विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास किया जाता है. सदन में विपक्ष को अपनी बात कहने और बोलने का अधिकार होता, लेकिन हमें बोलने नहीं दिया जाता है. हमारी आवाज़ को दबा दिया जाता हैं।.सदन में जबर्दस्ती हां में हां कर विधेयक पास कर दिया जाता है.'
उन्होंने कहा कि 'लोकसभा में किसान का विधेयक आया उसमें क्या हुआ समय पर एजेंडा नहीं दिया गया, एजेंडा के बाद सदन में बोलने नही दिया और मत देने का अधिकार भी नहीं दिया. सदन में स्पीकर ने हां कीजिये और विधेयक पास कर दिया, मोदीजी तानाशाही का कार्य कर रहे है।. सरकार मंहगाई कम न कर आम लोगों का ध्यान मंदिर, गंगा, गौ माता सहित अन्य मुद्दों का बोलकर भटका रही है.'