होशंगाबाद। नर्मदा के चारों तरफ से घिरी होशंगाबाद लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी के राव उदय प्रताप सिंह का मुकाबला कांग्रेस के शैलेंद्र दीवान से हैं. होशंगाबाद कलेक्टर ने बताया कि संसदीय सीट पर 2250 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिनमें से 157 संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए जहाँ सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है जिले के 129 मतदान केंद्रों पर बैरिकेडिंग एवं 119 के अंदर का वीडियो काफी की व्यवस्था की गई है. पूर्व मंत्री सरताज सिंह ने इटारसी के बूथ क्रमांक 226 में अपनी पत्नी गुरमीत सिंह कौर के साथ मतदान किया, वोट करने के बाद उन्होंने सभी मतदाताओं को बधाई थी.
गाडरवारा में फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने भी पत्नी के साथ मतदान किया.
होशंगाबाद सिवनी मालवा में वोटिंग के दौरान बीजेपी विधायक प्रेम शंकर वर्मा और कांग्रेस से पूर्व विधायक ओम प्रकाश रघुवंशी के बीच विवाद हो गया जानकारी के अनुसार विधायक प्रेम शंकर वर्मा पोलिंग बूथ के बाहर खड़े हुए थे इसी दौरान ओम प्रकाश पर पहुंच गए दोनों के बीच पोलिंग बूथ के बाहर खड़े होने को लेकर विवाद हो गया विवाद बढ़ता देख तुरंत एसडीएम सहित प्रशासन ने पहुंचकर दोनों के बीच मामला सुलझाया.
होशंगाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राव उदयप्रताप सिंह ने अपने ग्रह ग्राम लोलरी में परिवार सहित मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की हैं. उदयप्रताप तीसरी बार होशंगाबाद सीट से चुनाव मैदान में हैं.
होशंगाबाद संसदीय सीट पर कुल 17,03,756 मतदाता है जिनमें 8,07,918 महिला मतदाता है और 63 थर्ड जेंडर है. सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं करीब 3000 से अधिक सुरक्षा बल के जवान चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए लगे हुए हैं जिसमें सीआरपीएफ आइटीबीपी और जीआरपी की कंपनी में है इस सीट पर पिछले दो बार सांसद एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी रह चुके राव उदय प्रताप सिंह और कांग्रेस से युवा चेहरा शैलेंद्र सिंह दीवान को उम्मीदवार बनाया है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है चुनाव आयोग द्वारा विशेष रूप से तेज गर्मी को देखते हुए व्यवस्था की गई है जगह-जगह पानी के मटके का रखें गय है टेंट लगाए गए हैं साथ ही दिव्यांग के बुजुर्गों को लाइन मे लगने के बिना ही वोट डालने की विशेष सुविधा दी गई है वहीं 80 साल से अधिक बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को चिन्हित किया गया जिन्हें घर से लाकर लाने लेजाने की व्यवस्था की गई है.
होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के तहत आठ विधानसभा सीटें आती है, जिनमें होशंगाबाद, पिपरिया, सोहागपुर, सिवनी-मालवा, नरसिंहपुर, गाडरवारा, तेंदूखेड़ा और उदयपुरा शामिल है. जहां चार सीटों पर बीजेपी काबिज है, तो चार सीटों पर कांग्रेस का भी कब्जा है. विधानसभा चुनाव के नतीजों के आधार पर इस सीट पर दोनों सियासी दलों में बराबरी का मुकाबला नजर आता है.2009 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट से जीत दर्ज करने वाले राव उदयप्रताप सिंह 2014 में बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़े थे. जहां उन्होंने कांग्रेस के देवेंद्र पटेल को हराया था. जबकि इस बार राव उदय प्रताप का मुकाबला कांग्रेस के शैलेंद्र दीवान से हैं.