ETV Bharat / state

इटारसी तहसीलदार ने भटके बुजुर्ग को बेटी से मिलवाया, 6 महीने से लापते थे बुजुर्ग - तहसीलदार तृप्ति पटेरिया

धार जिले से लापता होकर होशंगाबाद के इटारसी पहुंचे एक बुजुर्ग व्यक्ति को तहसीलदार तृप्ति पटेरिया ने उनके घर पहुंचाने में मदद की. बुजुर्ग अपनी पत्नी के गुजर जाने से सदमे में थे और भटकते हुए इटारसी पहुंच गए थे.

father and daughter reunites
तहसीलदार ने मिलवाया बुजुर्ग को बेटी से
author img

By

Published : May 23, 2020, 12:59 AM IST

होशंगाबाद। जिले के इटारसी में पिछले 6 महीने से घर से गायब 67 साल के बुजुर्ग तहसीलदार की मदद से अपने परिवार से मिल सके है, वेपरिवार से भटक गए थे. धार में मनावर तहसील के देवला गांव से पिछले 6 महीने से लापता बुजुर्ग अब इटारसी तहसीलदार तृप्ति पटेरिया के प्रयासों से घर पहुंच सके हैं.

इटारसी तहसीलदार तृप्ति पटेरिया ने भटके बुजुर्ग को बेटी से मिलवाया

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में इटारसी के ग्वाल बाबा इलाके में पिछले 2 महीने से एक बुजुर्ग घूम रहा था और प्रशासनिक अमला पिछले 2 महीने से उन्हें विक्षिप्त हालात में देख रहा था.

इस दौरान तहसीलदार तृप्ति पटेरिया की नजर विक्षिप्त पर पड़ी, जिन्होंने बुजुर्गों का मेडिकल टीम से स्कैनिंग करा कोरोना टेस्ट कराया और स्वस्थ्य पाए जाने पर अपनी ही गाड़ी में तहसील परिसर में लाई और उन्हें भोजन करवाया.

बुजुर्ग मानसिक रूप से स्वस्थ थे, लेकिन पत्नी की मौत के बाद तनाव में थे और किसी तरह इटारसी पहुंच गए थे. हालांकि वे इटारसी पहुंचने तक की जानकारी नहीं बता सके लेकिन घर का पता दिया.

जिसके बाद इटारसी प्रशासन और तहसीलदार तृप्ति पटेरिया ने बुजुर्ग की जानकारी का वीडियो फेसबुक सहित अन्य सोशल साइट पर डाल दिया. वीडियो बुजुर्ग की बेटी ने देखा तो तहसीलदार से संपर्क किया.

धार तहसीलदार और इटारसी तहसीलदार के संपर्क से बुजुर्ग को इटारसी से लगातार मजदूरों को छोड़ने जा रही बस के माध्यम से धार पहुंचाया गया.

पत्नी की मौत के बाद तनाव में थे बुजुर्ग

6 महीने पहले धार के मनावर में ही बुजुर्ग की पत्नी की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ही बुजुर्ग तनाव में था और किसी तरह भटकते हुए इटारसी पहुंच गया था. लेकिन पिछले दो महीने से लॉकडाउन के चलते सही से खाना पीना नहीं मिलने के कारण बहुत ज्यादा कमजोर हो गए थे.

उनकी मानसिक स्थिति भी बिगड़ती जा रही थी. ऐसे में तहसीलदार पटेरिया की जागरूकता के चलते बुजुर्ग को उनके परिवार से मिलवा दिया.

होशंगाबाद। जिले के इटारसी में पिछले 6 महीने से घर से गायब 67 साल के बुजुर्ग तहसीलदार की मदद से अपने परिवार से मिल सके है, वेपरिवार से भटक गए थे. धार में मनावर तहसील के देवला गांव से पिछले 6 महीने से लापता बुजुर्ग अब इटारसी तहसीलदार तृप्ति पटेरिया के प्रयासों से घर पहुंच सके हैं.

इटारसी तहसीलदार तृप्ति पटेरिया ने भटके बुजुर्ग को बेटी से मिलवाया

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में इटारसी के ग्वाल बाबा इलाके में पिछले 2 महीने से एक बुजुर्ग घूम रहा था और प्रशासनिक अमला पिछले 2 महीने से उन्हें विक्षिप्त हालात में देख रहा था.

इस दौरान तहसीलदार तृप्ति पटेरिया की नजर विक्षिप्त पर पड़ी, जिन्होंने बुजुर्गों का मेडिकल टीम से स्कैनिंग करा कोरोना टेस्ट कराया और स्वस्थ्य पाए जाने पर अपनी ही गाड़ी में तहसील परिसर में लाई और उन्हें भोजन करवाया.

बुजुर्ग मानसिक रूप से स्वस्थ थे, लेकिन पत्नी की मौत के बाद तनाव में थे और किसी तरह इटारसी पहुंच गए थे. हालांकि वे इटारसी पहुंचने तक की जानकारी नहीं बता सके लेकिन घर का पता दिया.

जिसके बाद इटारसी प्रशासन और तहसीलदार तृप्ति पटेरिया ने बुजुर्ग की जानकारी का वीडियो फेसबुक सहित अन्य सोशल साइट पर डाल दिया. वीडियो बुजुर्ग की बेटी ने देखा तो तहसीलदार से संपर्क किया.

धार तहसीलदार और इटारसी तहसीलदार के संपर्क से बुजुर्ग को इटारसी से लगातार मजदूरों को छोड़ने जा रही बस के माध्यम से धार पहुंचाया गया.

पत्नी की मौत के बाद तनाव में थे बुजुर्ग

6 महीने पहले धार के मनावर में ही बुजुर्ग की पत्नी की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ही बुजुर्ग तनाव में था और किसी तरह भटकते हुए इटारसी पहुंच गया था. लेकिन पिछले दो महीने से लॉकडाउन के चलते सही से खाना पीना नहीं मिलने के कारण बहुत ज्यादा कमजोर हो गए थे.

उनकी मानसिक स्थिति भी बिगड़ती जा रही थी. ऐसे में तहसीलदार पटेरिया की जागरूकता के चलते बुजुर्ग को उनके परिवार से मिलवा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.