होशंगाबाद। इटारसी जंक्शन पर जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है, रेलवे स्टेशन की सफाई के लिए रोजाना 50 हजार रूपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन स्वच्छ भारत अभियान का इटारसी स्टेशन पर कोई असर नहीं दिखता है.
यात्रियों के लिए बेहतर खानपान और सफाई के लिए रेलवे मोटी रकम खर्च कर रहा है, उसके बाद भी इटारसी रेलवे स्टेशन पर गंदगी की भरमार है. रेलवे ट्रैक की नालियां जाम हैं. जिसके चलते ट्रैक गंदे पानी में डूबा है, जिससे मच्छर भी पनप रहे हैं, जो स्टेशन पर बिकने वाले खाद्य पदार्थ भी दूषित कर देते हैं.
नाली और गंदी ट्रैक पर सफाई कर्मचारी हाथों से उठा रहे हैं, बिना ग्लब्स-मास्क के सफाई कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए बीमारी का जोखिम भी उठा रहे हैं.