ETV Bharat / state

ये हैं होशंगाबाद की बाल वैज्ञानिक 'नवश्री ठाकुर', 2 दिसंबर को दिल्ली में इंस्पायर अवॉर्ड से होंगी सम्मानित, देश में आईं प्रथम

होशंगाबाद की नवश्री ठाकुर को इंस्पायर अवॉर्ड से 2 दिसंबर को दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा (inspire award scheme 2021). नवश्री ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश में पहला स्थान हासिल किया है. मध्य प्रदेश के कुल 3 विद्यार्थियों का सम्मान होगा. जिनको स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बधाई भी दी (navshri thakur got first place in country).

inspire award scheme 2021 mp navshri thakur got first place in country
2 दिसंबर को दिल्ली में इंस्पायर अवॉर्ड से होंगी सम्मानित
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 5:07 PM IST

होशंगाबाद (Hoshangabad Latest News)। जिले की बाल वैज्ञानिक बेटी नवश्री ठाकुर को इंस्पायर अवॉर्ड से 2 दिसंबर को सम्मानित किया जाएगा (inspire award scheme 2021). भारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना की वर्ष 2019-20 की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के तीन विद्यार्थियों का टॉप-60 में चयन हुआ है. जिसमें होशंगाबाद की बाल वैज्ञानिक नवश्री ठाकुर ने देश में पहला स्थान हासिल किया. तीनों विद्यार्थियों को प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बधाई दी.

होशंगाबाद की बाल वैज्ञानिक 'नवश्री ठाकुर'

600 प्रतिभागियों ने लिया था भाग
8वीं राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में देश के 600 प्रतिभागियों की प्रतियोगिता में होशंगाबाद जिले की पिपरिया की छात्रा नवश्री ठाकुर को देश में प्रथम स्थान. लोकेश पाटीदार, जिला शाजापुर द्वारा 7वां और महक जैन, शा.कन्या उ.मा.वि. जावद जिला नीमच ने 57वां स्थान प्राप्त किया. इसी के साथ तीनों ने पूरे देश में मध्य प्रदेश का नाम भी रौशन किया. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि यह प्रदेश के लिए हर्ष और गौरव का विषय है (navshri thakur got first place in country).

गुजरात पुलिस ने वैक्सीनेशन सेंटर पर मारा छापा, युवती की तलाश में इंदौर का चप्पा-चप्पा छाना, फिर भी रहे हाथ खाली

60 अवॉर्डी विद्यार्थियों का चयन
प्रतियोगिता में देश से 60 अवॉर्डी विद्यार्थियों के प्रोटोटाइप का चयन हुआ है. भारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा नई दिल्ली में 2 दिसंबर 2021 को आयोजित कार्यक्रम में तीनो विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित इन विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप ट्राफी, सार्टिफिकेट और इनकी वैज्ञानिक जीवन यात्रा में सहयोग के लिए लैपटाप दिया जाएगा.

होशंगाबाद (Hoshangabad Latest News)। जिले की बाल वैज्ञानिक बेटी नवश्री ठाकुर को इंस्पायर अवॉर्ड से 2 दिसंबर को सम्मानित किया जाएगा (inspire award scheme 2021). भारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना की वर्ष 2019-20 की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के तीन विद्यार्थियों का टॉप-60 में चयन हुआ है. जिसमें होशंगाबाद की बाल वैज्ञानिक नवश्री ठाकुर ने देश में पहला स्थान हासिल किया. तीनों विद्यार्थियों को प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बधाई दी.

होशंगाबाद की बाल वैज्ञानिक 'नवश्री ठाकुर'

600 प्रतिभागियों ने लिया था भाग
8वीं राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में देश के 600 प्रतिभागियों की प्रतियोगिता में होशंगाबाद जिले की पिपरिया की छात्रा नवश्री ठाकुर को देश में प्रथम स्थान. लोकेश पाटीदार, जिला शाजापुर द्वारा 7वां और महक जैन, शा.कन्या उ.मा.वि. जावद जिला नीमच ने 57वां स्थान प्राप्त किया. इसी के साथ तीनों ने पूरे देश में मध्य प्रदेश का नाम भी रौशन किया. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि यह प्रदेश के लिए हर्ष और गौरव का विषय है (navshri thakur got first place in country).

गुजरात पुलिस ने वैक्सीनेशन सेंटर पर मारा छापा, युवती की तलाश में इंदौर का चप्पा-चप्पा छाना, फिर भी रहे हाथ खाली

60 अवॉर्डी विद्यार्थियों का चयन
प्रतियोगिता में देश से 60 अवॉर्डी विद्यार्थियों के प्रोटोटाइप का चयन हुआ है. भारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा नई दिल्ली में 2 दिसंबर 2021 को आयोजित कार्यक्रम में तीनो विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित इन विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप ट्राफी, सार्टिफिकेट और इनकी वैज्ञानिक जीवन यात्रा में सहयोग के लिए लैपटाप दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.