ETV Bharat / state

मनरेगा में भारी लापरवाही, 6 सचिव निलंबित - जनपद पंचायत

मनरेगा योजना में लापरवाही करने वाले 6 सचिवों को जिला पंचायत सीईओ ने निलंबित कर दिया है.

6 Secretary suspended
6 सचिव निलंबित
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 1:55 PM IST

होशंगाबाद। मनरेगा योजना में लापरवाही बरतने वाले सिवनी-मालवा ब्लॉक के 6 सचिवों को जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम ने शनिवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, साथ ही हिदायत भी दी है, कि मनरेगा योजना के कामों में लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

  • 6 सचिव निलंबित

दरअसल होशंगाबाद के सिवनी-मालवा ब्लॉक के 6 गांवों के सचिवों की शिकायत सीईओ मनोज सरियाम को काफ़ी समय से मिल रही थी, पंचायतों के काम मे लापरवाही के चलते ग्रामीण भी परेशान हो रहे थे, हिदायत के बाद भी लापरवाही बरती जा रही थी, ग्रामीणों को मनरेगा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था.

  • इन सचिवों को किया निलंबित

सिवनी-मालवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत झकलाय मानसिंह, बढ़खड़ के सचिव चंद्रशेखर, थुआ पंचायत के सचिव गंभीर सिंह, रावन पीपल पंचायत के सचिव बलराम, जमानी पंचायत सचिव ओमप्रकाश गोश्वामी, समरधा ग्राम के सचिव राधे मोहन को निलंबित किया गया है.

  • जनपद पंचायत सीईओ पर भी हो सकती है कार्रवाई

सचिवों द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही थी, स्थानीय स्तर पर भी सीईओ जनपद पंचायत दुर्गेश भूमरकर पर सचिवों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम का कहना है कि सीईओ जनपद के खिलाफ भी समीक्षा की जा रही है, यदि दोषी पाए जाते हैं, तो उनके विरुद्ध करवाई की जाएगी.

होशंगाबाद। मनरेगा योजना में लापरवाही बरतने वाले सिवनी-मालवा ब्लॉक के 6 सचिवों को जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम ने शनिवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, साथ ही हिदायत भी दी है, कि मनरेगा योजना के कामों में लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

  • 6 सचिव निलंबित

दरअसल होशंगाबाद के सिवनी-मालवा ब्लॉक के 6 गांवों के सचिवों की शिकायत सीईओ मनोज सरियाम को काफ़ी समय से मिल रही थी, पंचायतों के काम मे लापरवाही के चलते ग्रामीण भी परेशान हो रहे थे, हिदायत के बाद भी लापरवाही बरती जा रही थी, ग्रामीणों को मनरेगा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था.

  • इन सचिवों को किया निलंबित

सिवनी-मालवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत झकलाय मानसिंह, बढ़खड़ के सचिव चंद्रशेखर, थुआ पंचायत के सचिव गंभीर सिंह, रावन पीपल पंचायत के सचिव बलराम, जमानी पंचायत सचिव ओमप्रकाश गोश्वामी, समरधा ग्राम के सचिव राधे मोहन को निलंबित किया गया है.

  • जनपद पंचायत सीईओ पर भी हो सकती है कार्रवाई

सचिवों द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही थी, स्थानीय स्तर पर भी सीईओ जनपद पंचायत दुर्गेश भूमरकर पर सचिवों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम का कहना है कि सीईओ जनपद के खिलाफ भी समीक्षा की जा रही है, यदि दोषी पाए जाते हैं, तो उनके विरुद्ध करवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.