होशंगाबाद। कोरोना महामारी से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन ने मजदूरों की कमर तोड़ दी. इस बीच उनके सामने एक-एक दाने की त्राही मच गई. वहीं आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपने घर लौटे प्रवासी मजदूरों समेत बेरोजगार युवाओं को सरकार रोजगार देने का दावा कर रही है. इस दावे के लिए उनके पास सिर्फ मनरेगा जैसी कुछ और योजनाएं हैं. कोई बड़ी प्लानिंग नहीं है, ऐसे में कभी एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन प्लांट कहा जाने वाला प्लांट एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, लेकिन वो तो इन दिनों धूल फांक रहा है और वहां की मशीनें जंग.
लॉकडाउन के चलते लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर पलायन के लिए मजबूर हुए. जिसके बाद अब इनके सामने रोजगार के लिए लड़ना बहुत बड़े संकट के रूप में खड़ा हुआ है. ऐसे में बेरोजगार मजदूर सरकार की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं. वहीं सरकार भी रोजगार के नए साधनों की लगातार तलाश में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक दो हजार 556 प्रवासी बेरोजगार दूसरे जिलों से अपने घर तक पहुंचे हैं. इनके लिए जिले की सिवनी मालवा तहसील में एशिया का सबसे बड़ा प्लांट एक सहारे के तौर पर सामने आ सकता है, जिससे इन मजदूरों को अपने घरों के पास ही रोजगार मिल सकता है. लेकिन पिछले कई सालों से सरकार की नाकामियों के चलते प्लांट धूल फांक रहा है.
गोदाम में तब्दील हो गया प्लांट
सोया प्लांट बंद होने के बाद परिसर के कई हिस्सों को गोदाम में तब्दील कर दिया गया है. इन गोदामों में पिछले कई सालों से अनाज का भंडारण किया जा रहा है, जिससे तिलहन संघ को चार करोड़ रूपए की सालाना आमदनी होती है. इसी रकम से वहां पदस्थ कर्मचारियों को वेतन उपलब्ध हो जाता है. जब सोया प्लांट संचालित होता था तो युवा, व्यापारी और किसान सब खुश थे. लेकिन अब प्लांट बंद होने के चलते युवाओं को रोजगार के लिए कई दूसरे शहरों की ओर रूख करना पड़ रहा है. व्यापारी केवल मंडी पर आश्रित हैं. वहीं किसान सोयाबीन की फसल का सही दाम नहीं मिलने के चलते अब धान-मक्का समेत कई दूसरी फसलों की पैदावार करने में लगा है.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में मील का पत्थर साबित हुआ ये टू व्हीलर सर्विस सेंटर, शहर में कई महिलाओं को मिला रोजगार
बंद पड़े प्लांट से सरकार को हो रही 35 लाख रुपए महीने की आय
हालांकि प्लांट की क्षमता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि बंद पड़े इस सोयाबीन प्लांट से ही लगभग 35 लाख रूपए महीने की आय सरकार को हो रही है.
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया प्लांट
किसी समय में ये प्लांट हजारों लोगों को रोजगार देता था. यहां काम करने वाले कर्मचारियों के परिवार में खुशहाली हुआ करती थी, लेकिन नेताओं-अधिकारियों की नाकामियों और भ्रष्टाचार के कारण इस प्लांट पर ऐसी काली छाया मंडराई की फायदे के बावजूद यह सोयाबीन प्लांट कई सालों तक घाटे में चलने के बाद बंद हो गया. वहीं अब स्थिति यह है कि प्लांट पर लगी महंगी मशीन जंग खा रही है.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में कैमरामैन हुए बेरोजगार, सरकार से लगाई मदद की गुहार
1982 में रखी गई थी नींव
होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील में वीरान खंडहर में तब्दील हो चुका सोयाबीन प्लांट को कभी एशिया का सबसे बड़ा प्लांट होने का तमगा मिला था. 45 एकड़ क्षेत्र में सोयाबीन प्लांट तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की सरकार ने बनवाया गया था. सोयाबीन प्लांट का भूमि पूजन 1 फरवरी 1982 को मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह और राज्यमंत्री हजारीलाल रघुवंशी की अध्यक्षता में किया गया था. वहीं 3 अप्रैल 1984 को सोयाबीन प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह ने किया था.
ये भी पढ़ें- गुम रही माटीकला को नया आयाम देने में जुटीं सिवनी की कविता-बबिता, कलाकृति देख अचंभित हो जाते हैं लोग
2000 लोगों को रोजगार मिलना तय
होशंगाबाद SDM ने आम लोगों की मदद के लिए लॉकडाउन के बीच इस प्लांट को दोबारा शुरू करने के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा है. जिले में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों से मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक दो हजार 560 प्रवासी मजदूर पहुंचे हैं. जानकारी के मुताबिक अब वापस लौटे मजदूर यहां से वापस नहीं जाना चाहते हैं, ऐसे में ये सोया प्लांट जिले के ही बेरोजगार युवाओं समेत आसपास के लोगों को रोजगार उपलब्ध करा सकती है.