ETV Bharat / state

सोहागपुर में चार लोग क्वॉरेंटाइन, निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने की खबर - quarantine

होशंगाबाद के सोहागपुर के चार लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. प्रशासन को जानकारी मिली थी ये लोग दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे.

Four people were quarantined in Sohagpur of hoshangabad
सोहागपुर में चार लोगों को किया क्वॉरेंटाइन
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 5:53 PM IST

होशंगाबाद। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के चार लोगों को सोहागपुर में क्वॉरेंटाइन किया गया है. हालांकि इन चारों का कहना है कि वे मरकज गये ही नहीं, बल्कि एमपी के मुरैना से वह वापस आ गए.

नगर प्रशासन ने तबलीगी जमात के चारों लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है. प्रशासन को जानकारी मिली थी कि सोहागपुर के राजेन्द वार्ड और रामगंज वार्ड से 1-1 और माता पुरा वार्ड से 2 लोग दिल्ली जमात में गए थे. नगर पंचायत के अधिकारी ने बताया कि यह चारों 26 मार्च को सोहागपुर लौटे हैं.

प्रशासनिक अधिकारियों ने तबलीगी जमात के चारों लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है. एसडीओपी एस पटवा ने बताया कि चारों को क्वाँरेंटाइन पर रखा है और चारों पर पूरी तरह नजर भी रखी जा रही है.

होशंगाबाद। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के चार लोगों को सोहागपुर में क्वॉरेंटाइन किया गया है. हालांकि इन चारों का कहना है कि वे मरकज गये ही नहीं, बल्कि एमपी के मुरैना से वह वापस आ गए.

नगर प्रशासन ने तबलीगी जमात के चारों लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है. प्रशासन को जानकारी मिली थी कि सोहागपुर के राजेन्द वार्ड और रामगंज वार्ड से 1-1 और माता पुरा वार्ड से 2 लोग दिल्ली जमात में गए थे. नगर पंचायत के अधिकारी ने बताया कि यह चारों 26 मार्च को सोहागपुर लौटे हैं.

प्रशासनिक अधिकारियों ने तबलीगी जमात के चारों लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है. एसडीओपी एस पटवा ने बताया कि चारों को क्वाँरेंटाइन पर रखा है और चारों पर पूरी तरह नजर भी रखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.