ETV Bharat / state

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की पत्नी का फेसबुक अकाउंट हैक, हैकर्स ने लोगों से की रुपए की मांग

होशंगाबाद के इटारसी थाने के माध्यम से साइबर क्राइम भोपाल में एक हाई प्रोफाइल केस दर्ज कराया गया है. इस केस को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा की पत्नी कल्पना शर्मा ने दर्ज कराया है.

Facebook account of former Assembly Speaker's wife hacked
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की पत्नी का फेसबुक एकाउंट हैक
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 7:03 AM IST

होशंगाबाद। जिले के इटारसी में लॉकडाउन खुलने के बाद लगातार साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब साइबर क्राइम में नए-नए तरीकों से पैसे लूटने का काम हैकर्स कर रहे हैं. यहां तक कि हैकर्स आम लोगों के अलावा बड़ी हस्तियों और प्रतिष्ठित लोगों को भी निशाना बना रहे हैं.

बता दें कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान विधायक सीताशरण शर्मा की पत्नी कल्पना शर्मा का फेसबुक अकाउंट को हैकर्स ने हैक कर कई प्रतिष्ठित लोगों के मैसेंजर पर बैंक अकाउंट में पैसे डालने का मैसेज किया है. इसकी जानकारी उन लोगों के फोन आने के बाद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष को मिली. इस बात का पता चलने पर उनकी पत्नी कल्पना शर्मा ने इटारसी पुलिस थाने के माध्यम से एडिशनल एसपी साइबर क्राइम भोपाल को लिखित में शिकायत दर्ज कराई.

जानकारी मिलते ही हैकर द्वारा करीब 15 से 20 लोगों को सामाजिक मदद के नाम पर पैसे की मांग कल्पना शर्मा के नाम से की गई. फिलहाल कल्पना शर्मा ने फेसबुक अकाउंट बंद करने की मांग साइबर क्राइम से की है. कुछ दिन पहले विधायक सीताशरण शर्मा के नाम पर भी मुंबई से होशंगाबाद के ही कुछ लोगों को रुपए देने की मांग की थी. इस बात का समय पर पता चल गया था, जिससे जालसाजी नहीं हो सकी थी. हैकर नए-नए तरीकों से राजनेताओं के फेसबुक एकाउंट हैक कर समाजसेवा और चंदा के नाम पर धोखाधड़ी का कार्य कर रहे हैं.

पांचवी बार विधायक चुने गए हैं सीताशरण शर्मा

उल्लेखनीय है कि विधायक सीताशरण शर्मा मध्यप्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं. ये पूर्व में प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष भी रहे हैं और पांचवी बार होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनकर आए हैं.

होशंगाबाद। जिले के इटारसी में लॉकडाउन खुलने के बाद लगातार साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब साइबर क्राइम में नए-नए तरीकों से पैसे लूटने का काम हैकर्स कर रहे हैं. यहां तक कि हैकर्स आम लोगों के अलावा बड़ी हस्तियों और प्रतिष्ठित लोगों को भी निशाना बना रहे हैं.

बता दें कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान विधायक सीताशरण शर्मा की पत्नी कल्पना शर्मा का फेसबुक अकाउंट को हैकर्स ने हैक कर कई प्रतिष्ठित लोगों के मैसेंजर पर बैंक अकाउंट में पैसे डालने का मैसेज किया है. इसकी जानकारी उन लोगों के फोन आने के बाद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष को मिली. इस बात का पता चलने पर उनकी पत्नी कल्पना शर्मा ने इटारसी पुलिस थाने के माध्यम से एडिशनल एसपी साइबर क्राइम भोपाल को लिखित में शिकायत दर्ज कराई.

जानकारी मिलते ही हैकर द्वारा करीब 15 से 20 लोगों को सामाजिक मदद के नाम पर पैसे की मांग कल्पना शर्मा के नाम से की गई. फिलहाल कल्पना शर्मा ने फेसबुक अकाउंट बंद करने की मांग साइबर क्राइम से की है. कुछ दिन पहले विधायक सीताशरण शर्मा के नाम पर भी मुंबई से होशंगाबाद के ही कुछ लोगों को रुपए देने की मांग की थी. इस बात का समय पर पता चल गया था, जिससे जालसाजी नहीं हो सकी थी. हैकर नए-नए तरीकों से राजनेताओं के फेसबुक एकाउंट हैक कर समाजसेवा और चंदा के नाम पर धोखाधड़ी का कार्य कर रहे हैं.

पांचवी बार विधायक चुने गए हैं सीताशरण शर्मा

उल्लेखनीय है कि विधायक सीताशरण शर्मा मध्यप्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं. ये पूर्व में प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष भी रहे हैं और पांचवी बार होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनकर आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.