होशंगाबाद। सोहागपुर वन विभाग द्वारा दो दिवसीय किंगडम ऑफ टाइगर प्रदर्शनी का शुभारंभ स्थानीय मंगल भवन में किया गया. यह प्रदर्शनी 6 जनवरी से 7 जनवरी तक आयोजित की जाएगी. इस प्रदर्शनी में टाइगर की सबसे बेस्ट तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया है.
इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्र-छात्राओं और नागरिकों को टाइगर के बारे जानकारी देना है कि, अगर टाइगर सुरक्षित होगा तो पर्यावरण सुरक्षित रहेगा. प्रदर्शनी में सोहागपुर के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं और सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने मध्यप्रदेश में टाइगर के संरक्षण और महत्व के बारे में जानकारी ली.