Prem Rashifal 1 December 2022: विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 1 December 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि: आज का दिन आप सामाजिक कार्यों और मित्रों के साथ व्यतीत करेंगे. मित्र मंडली में नए मित्र जुड़ेंगे. लव-पार्टनर पर धन खर्च होगा. बुजुर्गों से लाभ होगा और उनका सहयोग मिलेगा. प्रवास या पर्यटन का सफलतापूर्वक आयोजन कर सकेंगे. लव-लाइफ सकारात्मक रहेगी. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
वृषभ राशि: लव-लाइफ में आपका दिन अच्छा रहेगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के पीछे धन खर्च होगा. गृहस्थजीवन में सुख-शांति रहेगी. परिवार में किसी जरूरी चर्चा में समय गुजारेंगे. नए काम, नए रिश्तों की शुरुआत करने के लिए समय अनुकूल है. दांपत्यजीवन में मधुरता रहेगी. तंदुरुस्ती बनी रहेगी.
मिथुन राशि: आज आपको थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. थकान और सुस्ती अनुभव करेंगे. सोचे अनुसार काम नहीं हो सकेगा. आपके मन में चिंता रहेगी. अन्यथा नुकसान हो सकता है. आज विरोधियों से भी बचकर रहें. लव-लाइफ सामान्य रहेगी. जीवनसाथी के साथ कोई पुराना विवाद हल हो सकता है. स्वास्थ्य के मामले में दिन अनुकूल रहेगा.
कर्क राशि: मन पर नियंत्रण रखना आवश्यक है. खान-पान में सावधानी रखें, अन्यथा स्वास्थ्य खराब हो सकता है. परिवार में थोड़ी अशांति रहेगी. जीवनसाथी या संतान से किसी बात को लेकर बहस हो सकती है. नए सम्बंध आपको कठिनाई में डाल सकते हैं. आज आपको नए काम की शुरुआत नहीं करनी चाहिए.
सिंह राशि: आज पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. आज स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ भी व्यवहार में मतभेद हो सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय मध्यम है. आपको लापरवाही से बचना होगा.
कन्या राशि: पारिवारिक वातावरण में सुख का अनुभव होगा. शारीरिक और मानसिक रुप से भी आप स्वस्थ रहेंगे. आर्थिक लाभ होगा. रोगी व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार होगा. विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी. लव-लाइफ में सकारात्मक रहकर आप अपने प्रिय के साथ मतभेद टाल सकेंगे. परिवार के लोगों के साथ किसी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हो सकती है.
तुला राशि: आज बौद्धिक काम और चर्चा में व्यस्त रहे वाले हैं. आप कल्पना और सृजनशीलता का अच्छा उपयोग कर सकेंगे. आपको गलत संघर्ष या विवाद में नहीं पड़ना चाहिए. आज स्वास्थ्य की दृष्टि से समय मध्यम फलदायक है. पेट की तकलीफ हो सकती है. प्रिय व्यक्ति से मिलकर आप खुशी का अनुभव करेंगे. जीवनसाथी के साथ समय अच्छा गुजरेगा.
वृश्चिक राशि: आज आप तन-मन से अस्वस्थता महसूस करेंगे. छोटी-बड़ी चिंता आपको सता सकती है. मानसिक थकावट महसूस करेंगे. परिवार में कुटुंबजनों तथा सम्बंधियों के साथ मतभेद हो सकता है. जीवनसाथी या प्रेमी के साथ भी मतभेद हो सकता है. लापरवाही से नुकसान करवा बैठेंगे.
धनु राशि: नए काम, नए रिश्तों की शुरुआत करने के लिए समय अनुकूल हैस्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. आपका मन भी प्रसन्न रहेगा. छोटी यात्रा की संभावना है. मित्रों और सगे संबंधियों के साथ मुलाकात सुखद रहेगी. भाग्य आपके साथ रहेगा. परिजनों के साथ संबंधों की कड़वाहट दूर होगी.
मकर राशि: आपको वाणी और व्यवहार पर अंकुश रखना चाहिए. अधीनस्थों के साथ आपको बेहद मीठी वाणी में बात करना होगा. लव-लाइफ के लिए समय कठिन है. पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद न हो इसका ध्यान रखें. स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. आंख में दर्द या पीड़ा हो सकती है. नेगेटिविटी से जितना दूर रहेंगे उतना लाभ हो सकेगा.
कुंभ राशि: आज शारीरिक और मानसिक रूप से आपका दिन प्रफुल्लित रहेगा. सगे-संबधियों, मित्रों और पारिवारिक सदस्यों के साथ घर में उत्सव का वातावरण रहेगा. सुरुचिपूर्ण भोजन का आनंद लेंगे. कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. लव-लाइफ में उत्साह रहेगा. अपने प्रिय को दिल की बात कहकर खुशी महसूस कर सकते हैं. आज बाहर जाने में सावधानी रखें. मौसमी बीमारियों का डर बना रहेगा.
मीन राशि: ज्यादातर समय अपने काम पर ही ध्यान दें. धार्मिक कामों में धन खर्च हो सकता है. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से विवाद ना करें, क्योंकि विवाद किसी बड़े झगड़े में बदल सकता है. किसी छोटे लाभ के लालच में ना पड़ें. आध्यात्मिकता से मन को शांति मिलेगी.