होशंगाबाद। जिले से यह पहला मामला होगा, जिसमें नरवाई जलाने के मामले में इटारसी के रामपुर पुलिस ने बड़ी संख्या में किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने 32 पर प्रकरण पंजीबद्ध किया है. इसमें पूर्व जनपद सदस्य, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सहित कई दिग्गज भी शामिल हैं.
पुलिस को पटवारी रूपेन्द्र सिंह द्वारा शिकायत मिली थी कि आरोपियों ने पटवारी हल्का नंबर 29 सनखेड़ा गांव में स्थित खेत में नरवाई में आग लगाने पहुंचे थे. कोरोना जैसी आपदा के समय लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया, जिसमें 32 किसानों पर 435 और 56 किसानों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.