होशंगाबाद। जिले में एक व्यक्ति द्वारा खुद को कॉलोनाइजर बताकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोपी अखिलेश सक्सेना ने खुद को बिल्डर बताकर शहर के करीब बारह से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया. आरोपी ने लोगों को ब्यावरा गांव से निटाया की ओर जाने वाली रोड़ पर तीन एकड़ जमीन पर कॉलोनी काटने के सपने दिखाए. साथ ही बैनर लगाने के साथ भूमि पूजन भी किया, जिससे लोग झांसे में आ गए और प्लॉट के लिये अखिलेश को रूपये दे दिये. रूपये देने के बाद जब भी कोई रजिस्ट्री के बारे में पूछता तो अखिलेश बात टाल देता था. बता दें कि आरोपी द्वारा चार साल में लोगों से लगभग 44 लाख से ज्यादा की ठगी की गई. जब लोगों को ठगे जाने का एहसास हुआ तो आरोपी के खिलाफ देहात थाने में केस दर्ज कराया गया.
प्लॉट के सपने दिखाकर फरेबी बिल्डर ने लोगों को लगाया लाखों का चूना - CRIME NEWS
होशंगाबाद जिले में प्लॉट बेचने के नाम पर धोकाधड़ी करने का मामला आया सामने. फरेबी बिल्डर द्वारा बारह से ज्यादा लोगों के साथ लगभग 44 लाख रूपये कि धोखाधड़ी की गई.
होशंगाबाद। जिले में एक व्यक्ति द्वारा खुद को कॉलोनाइजर बताकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोपी अखिलेश सक्सेना ने खुद को बिल्डर बताकर शहर के करीब बारह से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया. आरोपी ने लोगों को ब्यावरा गांव से निटाया की ओर जाने वाली रोड़ पर तीन एकड़ जमीन पर कॉलोनी काटने के सपने दिखाए. साथ ही बैनर लगाने के साथ भूमि पूजन भी किया, जिससे लोग झांसे में आ गए और प्लॉट के लिये अखिलेश को रूपये दे दिये. रूपये देने के बाद जब भी कोई रजिस्ट्री के बारे में पूछता तो अखिलेश बात टाल देता था. बता दें कि आरोपी द्वारा चार साल में लोगों से लगभग 44 लाख से ज्यादा की ठगी की गई. जब लोगों को ठगे जाने का एहसास हुआ तो आरोपी के खिलाफ देहात थाने में केस दर्ज कराया गया.