ETV Bharat / state

वंचित महिलाओं तक पहुंचे पीएम उज्ज्वला योजना का लाभ- सांसद

author img

By

Published : Mar 7, 2021, 4:52 AM IST

होशंगाबाद में कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सांसद उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई.

District Development Coordination Meeting
जिला विकास समन्वय की बैठक

होशंगाबाद। बीजेपी सांसद उदय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से वंचित महिलाओं को चिन्हित कर गैस कनेक्शन दिए जाएं. विस्थापित ग्रामों में सभी पात्र हितग्राहियों को उज्जवला योजना का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें. 15 वित्त आयोग की राशि से सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों में बने स्वच्छता परिसरों में पानी की व्यवस्था की जाए. भाजपा सांसद ने बैठक को संबोधित कर कहा. कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सांसद उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में विधायक होशंगाबाद सीतारन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के संभागीय और जिला अधिकारी उपस्थित रहे.

पिपरिया के गैस उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन ट्रांसफर किए जाएं

बैठक में दिशा समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि पिपरिया के जिन गैस उपभोक्ताओं के कनेक्शन पचमढ़ी स्थित गैस एजेंसी से है. जिसके कारण उन्हें गैस रिफिलिंग में काफी परेशानी होती है. ऐसे उपभोक्ताओं की सभी आवश्यक जानकारी एसडीएम पिपरिया द्वारा एकत्रित कर जिला आपूर्ति नियंत्रक होशंगाबाद को उपलब्ध कराई जाए, ताकि उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन पिपरिया स्थित गैस एजेंसी को ट्रांसफर किए जाने की कार्रवाई की जा सके.

सड़कों का व्यवस्थित संधारण होना चाहिए

सांसद बीजेपी ने कहा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सड़कों का व्यवस्थित संधारण किया जाए. सड़कों के मरम्मत एवं निर्माण कार्य में लापरवाही करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध ब्लैक लिस्ट सहित अन्य वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराएं. सांसद ने आगे कहा राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जिले का लक्ष्य बढ़ाने के लिए दिशा समिति की ओर से पत्र विभाग को लिखा जाए. उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रम के जिले के ग्रामीण अंचलों एवं स्लम एरिया में प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होशंगाबाद को दिए.

खेत सड़क योजना के तहत मार्ग बनाएं

सांसद उदय प्रताप सिंह ने कहा ऐसी ग्राम पंचायतें जहां वर्षा ऋतु में मार्ग बाधित हो जाते हैं, ऐसे पंचायतों को चिन्हित कर खेत सड़क योजना के तहत मार्ग बनाएं जाएं. सांसद ने कहा होशंगाबाद में निर्मित सभी गौशालाओं का सुव्यवस्थित संचालन किया जाए. गौशालाओं के बेहतर संचालन के लिए स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ साथ एनजीओ, सोशल एक्टिविस्ट और इच्छुक युवाओं को भी सक्रिय भागीदार बनाए. शहरी क्षेत्रों के निराश्रित गौवंश को इन गौशालाओं में शिफ्ट किया जाए. यह निर्देश सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं जनपद सीईओ को दिए गए.

केमढाना सब स्टेशन को अपग्रेड करें

बैठक में बनखेड़ी स्थित ग्राम केमढाना के सब स्टेशन को अपग्रेड करने का काम प्राथमिकता से करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग में इंजीनियर लाइनमैन सहित अन्य मैदानी अमले की कमी है. विभाग में नवीन नियुक्ति किए जाने के लिए समिति की ओर से प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए गए हैं. जिले में अभियान चलाकर प्रशासन द्वारा आयुष्मान भारत निरामयम योजना के तहत 385224 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं गए हैं. जिले में कैंप लगाकर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड का वितरण हितग्राहियों को किया जाए.

टेल एंड के क्षेत्रों तक किसानों को पानी का पूरा लाभ मिले

बीजेपी सांसद ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया. नेहरों से पानी छोड़ने की सूचना किसानों को समय पर मिले यह सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि टेल एंड के क्षेत्रों तक पानी का पूरा लाभ किसानों को मिले, जिससे वे समय पर बुवाई कर सके. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा नेहरों की लाइनिंग का कार्य गुणवत्ता पूर्ण रूप से किया जाए. उन्होंने जल संसाधन विभाग की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश अधीक्षण यंत्री जल संसाधन विभाग को दिए हैं.

वित्तीय अनियमितताओं मामलों में कार्रवाई

बीजेपी सांसद उदय प्रताप सिंह ने वन विभाग में पड़त भूमि विकास तहत प्राप्त राशि से कराए गए कार्य तथा वर्ष 2008 में मनरेगा अंतर्गत किए गए कार्यों में वित्तीय अनियमितता के प्रकरण में दोषी अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाए. प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय पचमढ़ी को बैठक में अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

होशंगाबाद। बीजेपी सांसद उदय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से वंचित महिलाओं को चिन्हित कर गैस कनेक्शन दिए जाएं. विस्थापित ग्रामों में सभी पात्र हितग्राहियों को उज्जवला योजना का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें. 15 वित्त आयोग की राशि से सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों में बने स्वच्छता परिसरों में पानी की व्यवस्था की जाए. भाजपा सांसद ने बैठक को संबोधित कर कहा. कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सांसद उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में विधायक होशंगाबाद सीतारन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के संभागीय और जिला अधिकारी उपस्थित रहे.

पिपरिया के गैस उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन ट्रांसफर किए जाएं

बैठक में दिशा समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि पिपरिया के जिन गैस उपभोक्ताओं के कनेक्शन पचमढ़ी स्थित गैस एजेंसी से है. जिसके कारण उन्हें गैस रिफिलिंग में काफी परेशानी होती है. ऐसे उपभोक्ताओं की सभी आवश्यक जानकारी एसडीएम पिपरिया द्वारा एकत्रित कर जिला आपूर्ति नियंत्रक होशंगाबाद को उपलब्ध कराई जाए, ताकि उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन पिपरिया स्थित गैस एजेंसी को ट्रांसफर किए जाने की कार्रवाई की जा सके.

सड़कों का व्यवस्थित संधारण होना चाहिए

सांसद बीजेपी ने कहा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सड़कों का व्यवस्थित संधारण किया जाए. सड़कों के मरम्मत एवं निर्माण कार्य में लापरवाही करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध ब्लैक लिस्ट सहित अन्य वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराएं. सांसद ने आगे कहा राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जिले का लक्ष्य बढ़ाने के लिए दिशा समिति की ओर से पत्र विभाग को लिखा जाए. उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रम के जिले के ग्रामीण अंचलों एवं स्लम एरिया में प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होशंगाबाद को दिए.

खेत सड़क योजना के तहत मार्ग बनाएं

सांसद उदय प्रताप सिंह ने कहा ऐसी ग्राम पंचायतें जहां वर्षा ऋतु में मार्ग बाधित हो जाते हैं, ऐसे पंचायतों को चिन्हित कर खेत सड़क योजना के तहत मार्ग बनाएं जाएं. सांसद ने कहा होशंगाबाद में निर्मित सभी गौशालाओं का सुव्यवस्थित संचालन किया जाए. गौशालाओं के बेहतर संचालन के लिए स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ साथ एनजीओ, सोशल एक्टिविस्ट और इच्छुक युवाओं को भी सक्रिय भागीदार बनाए. शहरी क्षेत्रों के निराश्रित गौवंश को इन गौशालाओं में शिफ्ट किया जाए. यह निर्देश सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं जनपद सीईओ को दिए गए.

केमढाना सब स्टेशन को अपग्रेड करें

बैठक में बनखेड़ी स्थित ग्राम केमढाना के सब स्टेशन को अपग्रेड करने का काम प्राथमिकता से करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग में इंजीनियर लाइनमैन सहित अन्य मैदानी अमले की कमी है. विभाग में नवीन नियुक्ति किए जाने के लिए समिति की ओर से प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए गए हैं. जिले में अभियान चलाकर प्रशासन द्वारा आयुष्मान भारत निरामयम योजना के तहत 385224 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं गए हैं. जिले में कैंप लगाकर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड का वितरण हितग्राहियों को किया जाए.

टेल एंड के क्षेत्रों तक किसानों को पानी का पूरा लाभ मिले

बीजेपी सांसद ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया. नेहरों से पानी छोड़ने की सूचना किसानों को समय पर मिले यह सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि टेल एंड के क्षेत्रों तक पानी का पूरा लाभ किसानों को मिले, जिससे वे समय पर बुवाई कर सके. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा नेहरों की लाइनिंग का कार्य गुणवत्ता पूर्ण रूप से किया जाए. उन्होंने जल संसाधन विभाग की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश अधीक्षण यंत्री जल संसाधन विभाग को दिए हैं.

वित्तीय अनियमितताओं मामलों में कार्रवाई

बीजेपी सांसद उदय प्रताप सिंह ने वन विभाग में पड़त भूमि विकास तहत प्राप्त राशि से कराए गए कार्य तथा वर्ष 2008 में मनरेगा अंतर्गत किए गए कार्यों में वित्तीय अनियमितता के प्रकरण में दोषी अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाए. प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय पचमढ़ी को बैठक में अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.