ETV Bharat / state

नदी पर बना रपटा पार करते समय बहा नाबालिग, सरपंच ने जान पर खेलकर बचाई जान - seoni malva

होशंगाबाद जिले के बराखड़ गांव में एक 14 साल का किशोर नदी के रपटे को पार करते समय साइकिल सहित बह गया. जिसे गांव के सरपंच ने अपनी जान पर खेलकर बचा लिया.

मनीष गौरः सरपंच
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 3:33 PM IST

होशंगाबाद। सिवनी मालवा तहसील के बराखड़ गांव में एक नाबालिग नदी पर बने रपटे को पार करते हुये साइकिल सहित बह गया. जिसे गांव के सरपंच मनीष गौर ने जान पर खेलकर बचा लिया.

नदी पर बना रपटा पार करते समय बहा नाबालिग

नदी पर बने रपटे के ऊपर से पानी तेजी से बह रहा था. तभी नाबालिग ने साइकिल सहित पार करने की कोशिश की और तेज बहाव की चपेट में आ गया. नाबालिग नदी में लटक रहे इमली के पेड़ की टहनियों में फंस गया. जब उसने शोर मचाया तो स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. जिसके बाद गांव के सरपंच ने जान पर खेलकर नाबालिग को बचा लिया.

पुलिस की टीम घंटों बाद मौके पर पहुंची और नाबालिग के बारे में जानकारी ली. नाबालिग पूरी तरह स्वस्थ है, लेकिन इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है.

होशंगाबाद। सिवनी मालवा तहसील के बराखड़ गांव में एक नाबालिग नदी पर बने रपटे को पार करते हुये साइकिल सहित बह गया. जिसे गांव के सरपंच मनीष गौर ने जान पर खेलकर बचा लिया.

नदी पर बना रपटा पार करते समय बहा नाबालिग

नदी पर बने रपटे के ऊपर से पानी तेजी से बह रहा था. तभी नाबालिग ने साइकिल सहित पार करने की कोशिश की और तेज बहाव की चपेट में आ गया. नाबालिग नदी में लटक रहे इमली के पेड़ की टहनियों में फंस गया. जब उसने शोर मचाया तो स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. जिसके बाद गांव के सरपंच ने जान पर खेलकर नाबालिग को बचा लिया.

पुलिस की टीम घंटों बाद मौके पर पहुंची और नाबालिग के बारे में जानकारी ली. नाबालिग पूरी तरह स्वस्थ है, लेकिन इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है.

Intro:मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील के ग्राम बराखड़ से निकलने वाली नदी पर बने रपटे, को पार कर करते वक्त 14 वर्षीय बालक साइकल सहित बह गया। नदी का तेज बहाव के नाबालिग बालक को ले डूबता, इससे पहले ही बालक की पकड़ मैं, एक झाड़ी आ गई। जिसके चलते वह डूबने से बच गया और मदद के लिए गुहार लगाता रहा।।Body:जब ग्रामीणों को बालक की आवाज सुनाई तब ग्रामीणों ने शासन प्रशासन को उंक्त घटना की जानकारी दी। लेकिन जब पुलिस प्रशासन का कोई भी बंदा मौके पर नही पहुँचा। तब गाँव के सरपंच मनीष गौर ने ही हिम्मत दिखाई और तेज बहाव में उतरने का निर्णय लिया। जिसके बाद सरपंच मनीष गौर और साथी, रस्सी और ट्यूब के सहारे नदी मैं उतरे और बालक को सकुशल बचा लाये।
Conclusion:वही युवक को निकालने के बाद उसे घर भेज दिया। जिसके बाद प्रशासन के नुमाइंदे अपनी कुंभकर्णी नीद से जागे ओर मौके पर पहुँचे। जहा उन्होंने बालक के निकल जाने पर उसका पता ढिकाना पूछा। आपको बता दें कि तेज बारिश के चलते रपटे के ऊपर से प्रतिदिन कई फिट पानी बह रहा है। लेकिन इसके बाद भी शासन प्रशासन के द्वारा सुरक्षा से संबंधित कोई इंतज़ामात नही कराये गए है। ऐसे स्थलों पर पुलिस तो दूर ग्राम कोटवार भी तैनात नही किये गए है वो तो ग्राम सरपंच मनीष गौर ओर उनके साथी बहादुर थे कि उन्होंने अपनी जान जोखिम मैं डाल बालक को बचा लिया

बाइट-मनीष गौर सरपंच ग्राम बराखड़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.