नर्मदापुरम। सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण रुद्राभिषेक का कार्यक्रम ग्राम करणपुर में चल रहा है. यहां पर प्रतिदिन लगभग 25 लाख शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है. आयोजक हरगोविंद पुरविया ने बताया कि सोमेश परसाई द्वारा रुद्राभिषेक कराया जाता है और उसके बाद जगदगुरु शंकराचार्य के प्रवचन हो रहे हैं. इस मौके पर जगतगुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने मीडिया से बात की. सदानंद सरस्वती ने धर्म परिवर्तन पर मदर टेरेसा पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन केवल प्रलोभन के कारण किया जाता है.
लोगों को झांसा देकर धर्म परिवर्तन : सदानंद सरस्वती ने कहा कि कुछ समय पहले भी 4 हजार लोगों का आरक्षण के नाम पर धर्म परिवर्तन कराया गया. जब उन्हें इसका लाभ नहीं मिला तो उन्होंने जंतर-मंतर पर जाकर अनशन किया. मदर टेरेसा ने भी यही किया था और आज इनके ही बहुत सारे लोग धर्म परिवर्तन में लगे हुए हैं. जो लोग धर्म परिवर्तन करा रहे हैं उन्हें विदेशों से फंड आता है. उन्होंने चर्चा के दौरान कहा कि आपको सुख मिल जाएगा, इसकी क्या गारंटी है. एक बार इतने सारे लोगों का धर्म परिवर्तन करा दिया गया और यह कहकर कि तुम्हारी सारी व्यवस्था हम करेंगे.
इंदौर में लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला, ईसाई धर्म की किताबों के साथ 4 लोग गिरफ्तार
धर्म परिवर्तन के बदले सुविधाओं का वादा : लोगों को झांसा दिया गया कि तुमको अल्पसंख्यक का दर्जा प्रदान करेंगे. आरक्षण की सुविधा मिलेगी. जब ये नहीं मिला तो धर्म परिवर्तन करने वाले लोग आंदोलन करने के लिए बैठे जाते हैं. धर्म परिवर्तन कराने वालों को तो अपनी संख्या बढ़ानी है. ये बताते हैं कि हमने तो इतना धर्म परिवर्तन करा दिया. इतने लोगों को क्रॉस पहना दिया. इसके बदले विदेशों से फंडिंग आ जाएगी. जैसे ही डाटा ये लोग ब्रिटेन भेजते हैं तो वहां से राशि आ जाती है. इनका काम ही प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराना है. सदानंद सरस्वती ने कहा कि हम लोगों को अपने बालकों को धर्म की शिक्षा देना चाहिए. जैसे गीली मिट्टी में खिलौना बनाओगे तो बन जाएगा. जब मिट्टी कड़ी हो जाती है तो नहीं बनता.