होशंगाबाद। जिला में कोरोना कर्फ्यू लागू है, ऐसे में शराब की दुकानें बंद हैं, इसके बावजूद लोग चोरी-छिपे शराब बेच रहे हैं, सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची, और आरोपियों के पास से 80 हजार रुपए की शराब जब्त की. आरोपी शराब को ऊंचे दामों पर बेच रहा था.
80 हजार की शराब जब्त
पहली कार्रवाई ग्वालटोली क्षेत्र में की गई, जहां आरोपी महेश तलरेजा के रहवासी मकान की तलाशी से 4 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई, कोठी बाजार सब्जी मंडी से आरोपी सुरेंद्र लुटेरे के रहवासी मकान की तलाशी में 5 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई, आरोपी आबकारी अमले को देखकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है, जब्त शराब की कुल कीमत करीब 80 हज़ार बताई जा रही है.